स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ में दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

0

P. S. Chandel, Alirajpur
आलीराजपुर के स्वामी विवेकानंद विद्या पीठ में दिनांक 31.10.2018 व 01.11.2018 दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य समीर कुलकर्णी व प्रभारी  प्रियंका जोशी ने बताया कि बुधवार को प्रातः में कक्षा नर्सरी से यू.के.जी. का फेन्सी ड्रेस व दोपहर में कक्षा 3 री से 5 वी तक के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्चों के द्वारा ब्लाइंड डांस व नारी शक्ति पर किया गया प्ले आकर्षण का केंद्र रहा। फेन्सी ड्रेस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश गुप्ता व राजेश राठौर रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 1ली से मिनाक्षी रावत व कक्षा 2री से दिक्षा राठौड़ ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक आरती शाह व मोनिका भाटी रहे, जिन्होंने कहा की नन्हें मुन्नें बच्चों ने विभिन्न तरह की वेषभूषा से प्रतियोगिता में चार चाँद लगा दिए। दोपहर में नृत्य प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जगदीश गुप्ता व पंचानंन बारिक रहे। बच्चों ने मधुर गीतों पर थीरकतें हुए अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के निर्णायक पूजा चौहान, वैदेहि परमार सोनी एवं हेमलता चौहान रहे। कार्यक्रम का संचालन  दिनेश गामीत व  प्रतिक्षा परिहार ने किया। इसी श्रृंखला में दूसरे दिन 01.11.2018 को प्रातः में कक्षा 1ली व कक्षा 2री व दोपहर में कक्षा 6 टी से 12वी तक के विद्यार्थीयों की नृत्य प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पालकों द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रातः में निर्णायक आलोक गोयल व कु. पूजा चौहान एवं दोपहर में निक्की पंवार, कु. मोनिका भाटी व कु. पूजा चौहान रहे। कार्यक्रम का संचालन अरूण गावांडे व आरती शाह ने किया। पंचानन बारीक द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त जानकारी हेतल चंदेल व वर्षा उपाध्याय ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.