एसडीएम ने ली फटाखा व्यवसायियों की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश, दुकान के स्थान को लेकर विरोध के स्वर व्यापारी असमंजस में

0

पेटलावद लवेश स्वर्णकार / पन्नालाल पाटीदार

पेटलावद तहसील में फटाखा विक्रय ओर भंडारण के लिए आज शाम व्यवसायियों को लाइसेंस वितरित किए गए लाइसेंस वितरण के पहले एसडीएम हर्षल पंचोली ने व्यवसायियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सुरक्षा रखने की बात की । उसके बाद व्यवसायियों की समस्या सुनी रायपुरिया में फटाखा व्यवसायियों ने प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई जिसके बाद बैठक खत्म होने के बाद एसडीएम पंचोली ओर नायब तहसीलदार जितेंद्र अलावा रायपुरिया पहुचे उन्होंने प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान को देखा स्थान को देखते उन्होंने आपत्ति को सही पाया जिसके बाद उन्होंने फटाखा व्यवसायियों की मांग पर खेल मैदान देखा और वही पर दुकान लगाने के निर्देश दिए गए । गौरतलब है कि इससे पहले दशहरा मैदान पर फटाखा दुकान लगती आ रही थी लेकिन प्रशासन ने यह कहते हुवे इस स्थान को खारिज कर दिया कि यहां शराब दुकान है जबकि दशहरा मैदान पर रावण जलता आ रहा है गेस की टंकियां भी यही वितरित होती आ रही है तो फीर फटाखा दुकान वहां लगने में क्यो आपत्ति है। खेल मैदान पर जहा एसडीएम ने दुकान लगाने के निर्देश दिए वहां भी व्यापारी असमंजस में है खेल मैदान ओर दुकान लगाने के लिए प्रशासन की ओर से निर्देश है लेकिन खिलाड़ियों का कहना है कि खेल मैदान में हम फटाखा दुकान नही लगाने देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.