पुलिस अधीक्षक ने कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कार्यालयीन स्टाफ को दिलवाई शपथ

0

फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिग उत्पीडऩ (निवारण प्रतिषेद और प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर/थाना स्तर पर आंतरिक परिवाद समिति बनाई गई है तथा महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर शासकीय कार्यस्थल पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को इसके प्रति सजग एवं वचनद्धता हेतु आज पुलिस अधीक्षक कार्यालयके अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को आंतरिक परिवाद समिति के संयोजक/अध्यक्ष के द्वारा शपथ दिलवाई गई कि कार्यालय में कार्यरत समस्त महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह की अभद्रताए अपशब्दों का प्रयोग, छेडखानी एवं शारीरिक, मानसिक शोषण या हिंसा नहीं करनें एवं समस्त महिलाओं की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध रहते हुए महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं सम्मानित वातावरण प्रदान करने में सहभागिता प्रदर्शित करेंगे। उक्त आयोजित शपथ पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिलवाई गई। अलीराजपुर पुलिस अपने विभाग मे कार्यरत महिलाओं एवं समाज की महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.