माँ दुर्गा का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

स्थानीय रोग्या देवी मित्र मंडल द्वारा नवरात्र का समापन कर रविवार को माँ दुर्गा की प्रतिमा को सुसज्जित बग्गी में विराजित कर भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया । विसर्जन जुलूस बैंड बाजों के साथ रोग्या देवी मंदिर से शुरू हुआ जो बाजना रोड, हनुमान चौक, नीम चौक, किसान मोहल्ला होता हुआ पुनः रोग्या देवी मंदिर पंहुचा जहां से ढोल के साथ ढोलखरा तालाब जाकर माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता को बिदाई दी । आयोजन समिति द्वारा विसर्जन जुलूस के लिए सुप्रसिद्ध नरसिंगा बैंड खासतौर पर बुलाया गया था जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विसर्जन के बाद शाम को कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम की कन्याओं को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गई। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों के उलट इस बार आयोजन समिति ने ग्रामवासियों की मंशानुरूप बाहर से कोई गरबा पार्टी नहीं बुलाई और परंपरागत स्थान मंदिर प्रांगण में ही गरबे करवाए जिसमे ग्रामवासियों ने गरबा कर माता की स्तुति की। वर्तमान समिति के इस सादगी पूर्ण आयोजन को ग्रामवासियों ने अपना समर्थन देते हुए आयोजन की सराहना की और मंदिर प्रांगण में ही आयोजन करने के लिए समिति को साधुवाद दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.