वाणी समाज ने मनाया आनंद उत्सव, एक माह तक भक्ति में लीन रहे धर्मावलंबी

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
वाणी समाज अलीराजपुर द्वारा हर्षोल्लास के साथ आनंदोत्सव मनाया गया। इस मौके पर पिछले 1 माह में दो कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यह धार्मिक कार्यक्रम हो कर गणेश चतुर्थी से लेकर के अनंत चौदस तक 10 दिनों तक गणेशजी का पंडाल तैयार कर गणेशजी की महाआरती-महाप्रसादी के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें वाणी समाज के बच्चों महिलाओं तथा हर वर्ग के पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लिया और गणेश जी की आराधना की। नवरात्रि उत्सव 9 दिनों तक वाणी समाज अलीराजपुर की समिति मां अंबे नवदुर्गा उत्सव समिति वाणी समाज अलीराजपुर के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष जयंतीलाल वाणी,ं कोषाध्यक्ष दिलीप वाणी, नगर इकाई वाणी समाज अध्यक्ष गोपाल कृष्ण वाणी, अखिल भारतीय माली समाज के अध्यक्ष योगेंद्र जवानी, संरक्षक शांतिलाल वाणी, महिला मंडल के अध्यक्ष वंदना रजनीश,उपाध्यक्ष गायत्री जगदीश वाणी, संरक्षक महिला मंडल सेवा सुरेशचंद वाणी, सुनीता सुरेशचंद वाणी पार्षद, युवा वाणी संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र गेंदालाल वाणी, विजय गेंदालाल वाणी, सतीश बंसीलाल वाणी, देवेंद्र रमेशचंद्र वाणी, वीरेंद्र सोमचंद वाणी, सुंदरलाल भाई, जगदीश ठेकेदार, मनीष, कैलाशचंद्र कांतिलाल वाणी, अमरदीप वाणी, राजेश वाणी, वीरेंद्र टैलेंट पब्लिक स्कूल, दीपक जयंतीलाल, सुमित कैलाश चंद, राकेश सुरेश चंद्र, अनिल गुलाबचंद, प्रदीप शांतिलाल, बड़ौदा के बंटी गोपाल कृष्ण, अखिल भारतीय वाणी समाज के उपाध्यक्ष वासुदेव वाणी इंदौर और सभी समाजजनों ने मिलजुल कर बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मां नवदुर्गा की आराधना की और 9 दिनों तक शानदार तरीके से गरबा नृत्य किया गया। गरबा कार्यक्रम के दौरान महाप्रसादी व नाश्ते की व्यवस्था की, ताकि खेलने वालों का उत्साह बना रहे। इसके पश्चात दशहरा मिलन समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें सभी समाजजनों ने हिस्सा लिया और खाने के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा सभी ने गले लगकर और चरण स्पर्श कर एक दूसरे को दशहरा मिलन की और विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अन्य नगरों के भी समाज जनों को आमंत्रित किया गया था जिसमें नानपुर से और जोबट, इंदौर, बड़ौदा, छोटा उदयपुर, कवांट, बोडेली, सूरत, वालपुर, छकतला, निवाली, समाजजन पधारे और उन्होंने अलीराजपुर समाज के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा पुलिस प्रशासन नगर पालिका परिषद अलीराजपुर जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बीडी, मुन्ना सेठ अलीराजपुर और अलीराजपुर नगर के समस्त अधिकारियों और पदाधिकारियों को जिन्होंने सक्रिय रूप से योगदान दिया उन्हें भी धन्यवाद और आभार प्रदर्शन किया गया। समाज की ओर से अलग-अलग तरह की पगड़ी और ड्रेस में उपलब्ध कराने के लिए गौरव सुरेश चंद्र , लक्की, सुरेशचंद्र, वीरेंद्र, सोम चंदजी को समाज जनों की ओर से धन्यवाद और आभार प्रदर्शन किया गया। साथ ही समाज जनों ने निर्णय लिया कि वे प्रतिवर्ष इस प्रकार के उत्सव का आयोजन करेंगे और वर्ष भर आनंद उत्सव मनाया जाना चाहिए ताकि महिलाओं बच्चों तथा प्रत्येक वर्ग के पुरुषों में धर्म की अलख जलती रहे। ऐसे कड़ी में दीपावली मिलन तथा वर्ष के अंतिम दिन दिसंबर को भी कार्यक्रम आयोजित किया जाने का संकल्प लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.