21 फीट के रावण पुतले का आतिशबाजी के साथ दहन,  हजारों की संख्या में उपस्थितरहे ग्रामीण

May

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आज दशहरा पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया । नवरात्रि समाप्ति के बाद दसवें दिवस यह त्यौहार मनाए जाने की परंपरा आज भी कायम है।हालांकि महंगाई के कारण रावण के पुतलो का कद छोटा होता जा रहा है।साथ ही आतिशबाजी भी महंगी होने के कारण स्थिति अनुपात में की जाती है। आंबुआ ग्राम पंचायत की सरपंच  वर्षा जुवान सिंह रावत उप सरपंच विकास माहेश्वरी ने बताया कि लोक परंपरा का निर्वहन करते हुए पंचायत की ओर से 21 फुट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया शाम के समय मनमोहक आतिशबाजी के साथ पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए आम्बुआ के अतिरिक्त बोरझाड़, सेवड़, अडवाड़ा, झोरा, आगौनी, हरदासपुर, टेमाची, इटारा, हीरापुर, मोटाउमर से हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे दहन स्थल के आसपास फलों एवं खिलौनों तथा खाद्य सामग्रियों की दुकान पर अच्छी बिक्री होने के समाचार है रावण दहन के उपरांत सोनापाली नामक वृक्ष की पत्तियां देकर तथा गले मिलकर एक दूसरे को दशहरे की बधाई दी गई।