हादसे के साढ़े तीन घंटे बाद रेलवे ट्रेक हुआ शुरू

0

रितेश गुप्ता/लवनेश गिरी गोस्वामी@ थांदला रोड

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12431 में रेलवे क्रॉसिंग में जा घुसे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं लेकिन दो डिब्बे डिरेल हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जैसे ही यह खबर फैली रेलवे बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान डीआरएम आरएन सोनकर ने झाबुआ लाइव से चर्चा के दौरान कहा कि मेघनगर के समीप डाउन ट्रेक पर फाटक नंबर 61 पर यह हादसा हुआ है। फाटक नंबर 61 जब ट्रेन आ रही थी तब बंद थी और ऐसे में अचानक फाटक तोड़ता हुआ ट्रक ट्रेन के कोच 11 व 12 से जा टकराया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पूरी गलती ट्रक ड्राइवर की है जो फाटक को तोडक़र सीधे कोच में जा भिड़ा। डीआरएम आरएन सोनकर का कहना है कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई क्योंकि ट्रक 11 व 12 कोच के टाइलेट में जा घुसा। वरना गंभीर हादसा हो सकता था। डीआरएम ने जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थल पर रेलवे कर्मियों ने साफ कर दिया है और लगभग 11.30 बजे ट्रेक चालू हो चुका है। किसी भी यात्री गाडिय़ों को निरस्त नहीं किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.