बुखार से पीडि़त मरीज की जांच में हुई डेंगू की पुष्टि

0

विजय मालवी, बडीखट्टली
विगत 8 दिनों से ग्राम खट्टाली के एक बुखार पीडि़त मरीज को दाहोद में डेंगू की पुष्टि होने के बाद गांव में घबराहट का माहौल है सामान्य बुखार से शुरू हुआ मामला जब डेंगू में परिवर्तित हुआ तो ग्राम वासियों में घबराहट का माहौल है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के जाहिद पिता कल्ला साह को 1 सप्ताह पूर्व बुखार आया तथा स्थानीय स्तर पर जब उसकी जांच की तो उसमें टाइफाइड के लक्षण बताए गए तथा उसी आधार पर उसका इलाज शुरू हुआ किंतु जब रोग में कोई लाभ नहीं हुआ तो मंगलवार को परिजन जाहिद को लेकर दाहोद लेकर पहुंचे तथा महावीर चिकित्सालय में जब उसकी जांच हुई तो वहां पर डेंगू की पुष्टि हुई तथा इलाज प्रारंभ किया फिलहाल जाहिद के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है तथा अब वह सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के गहलोत का कहना है कि कीट के अभाव में यहां पर डेंगू की जांच नहीं हो पा रही है तथा अब जिला चिकित्सालय में कीट उपलब्ध है तथा वहां उसका समुचित उपचार भी प्राप्त हो गया है अत: अब मरीजों को डरने की कोई जरूरत नहीं है तथा विभाग द्वारा टीम गठित कर घर घर जाकर बुखार के सर्वे का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.