स्थाई एडीजे कोर्ट की हुई स्थापना, अभिभाषक संघ ने माना आभार

0

जीवनलाल राठौड़, पेटलावद
गत वर्ष स्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के श्रंृखला न्यायालय के स्थान पर उच्च न्यायालय ने पेटलावद में स्थाई न्यायालय के गठन की अधिसूचना जारी कर प्रथम न्यायाधीश के रूप में आरएस मडिया को नियुक्त किया है। आरएस मडिया ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। अभिभाषक संघ द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम में अपर जिला जज आरएस मडिया का स्वागत किया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायधीश संजीव कटारे एवं न्यायधीश सूर्यपाल सिंह राठौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायधीश आरएस मडिया ने कहा कि किसी भी प्रकरण में पक्षकारों के साथ न्याय होना चाहिए तथा पक्षकारों के मध्य विवादों का निराकरण इस प्रकार होना चाहिए कि उनमें आपस में हमेशा सामंजस्य रहे व सद्भावना का भाव स्थाई हो और इसका एकमात्र तरीका है विवादों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते से हो।
सुलभ न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम-
पेटलावद में स्थाई रूप से एडीजे कोर्ट की स्थापना से सबसे अधिक फायदा पेटलावद क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों को होगा। भौगोलिक स्थिति अनुसार पेटलावद क्षेत्र माही के अंतिम किनारे तक फैला है और लगभग 35 किमी दूर रहने वाले ग्रामीणों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय तक जाने में लगभग 80 किमी का सफर तय करना पड़ता है जिससे ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ पडऩे के साथ ही साथ अधिक समय भी लगता था लेकिन एडीजे कोर्ट पेटलावद में स्थापित होने से ग्रामीणों के सारे न्यायिक कार्य पेटलावद में ही हो जाएंगे और उन्हें झाबुआ नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। वहीं पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक कार्रवाई का जो निष्पादन पहले झाबुआ होता था। वह पेटलावद में ही संपन्न हो जाएगा जिससे शासकीय खर्च की भी बचत होगी, जिसके साथ मामलों का भी त्वरित गति से निराकरण हो सकेगा।
अभिभाषक संघ की मेहनत रंग लाई.
पेटलावद में स्थाई एडीजे कोर्ट की स्थापना के लिए अभिभाषक संघ लगातार लगभग 20 वर्षों से प्रयास करता रहा है और कई बार विभिन्न प्रकार से मुहिम चला कर एवं पत्राचार करते हुए उच्च न्यायालय से इस संबंध में मांग करते रहे है और अब पेटलावद में स्थाई एडीजे कोर्ट स्थापित होने पर अभिभाषक संघ द्वारा जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय इंदौर सहित विधि विभाग का आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर न्यायधीश संजीव कटारे, सूर्यपाल सिंह राठौर, अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित और वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। आयोजन में समस्त अभिभाषक व न्यायलयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.