कपड़ा व्यापारियों ने मनाया दशहरा-दीपावली मिलन समारोह

0

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर के समस्त कपड़ा व्यापारियों ने आगामी समय उत्सव और त्यौहार की सीजन होने से समय समय से पूर्व ही दशहरा दीपावली मिलन समारोह स्थानीय नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में मनाया। इस अवसर पर कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष नितिन नागर ने संघ संचालक मंडल एवं सदस्यों से कहा कि व्यापारी एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है, और संगठन को चलाए रखने के लिए समय-समय पर मिलन समारोह जैसे आयोजन होना आवश्यक है। सभी सदस्य इस महायज्ञ में अपने तन मन धन की आहुति देकर कपड़ा व्यापारी संगठन को मजबूत करें ताकि आने वाले समय मे हम सभी एकजुट होकर हमारे सहयोगी व्यापारी की आपस मे मदद कर सके। संघ कि और से संचालक नीरज सौलंकी, मुकेश नागर आदि ने नितिन नागर को माला पहनाकर सम्मानित किया।

मासक्षमण तप आराधक का किया बहुमान
कपड़ा व्यापारी संघ ने जिन शासन की प्रभावना करने वाले 31 दिन तक केवल गर्म जल के आधार पर मासक्षमण जैसी दीर्घ तपस्या करने वाले संघ के सदस्यों का बहुमान किया। कपड़ा व्यापारी संघ के सदस्य संचालक मंडल सबसे पहले कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व सदस्य निलेश शांतिलाल बारमेचा के यहां पर गए उनके तप अनुमोदना करते हुए बहुमान किया उसके बाद सभी कपड़ा व्यापारी संघ के सक्रिय सदस्य पंकज सूरजमलजी श्रीमाल के निवास पर पहुंचे वहां तप की अनुमोदना करते हुए संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने कहा की बरसों के पुण्य जब फलित होते हैं तब किसी परिवार में मासक्षमण जैसी दीर्घ तपस्या होती है। उन्होंने कहा कि निलेश भाई एवं पंकज भाई की तपस्या उनके कर्म निर्जरा का हेतु बने और आनेवाले समय मे अव्याबाध सुख दिलाने में सहायक हो। तप अनुमोदना के बाद कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष नितिन नागर एवं संचालक मंडल सहित समस्त सदस्यों ने दोनों ही तपस्वी का माला पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.