भव्य चुनरी कलश यात्रा के साक्षी बने हजारों धर्मावलंबी, 201 मीटर की चुनरी यात्रा माता को ओढ़ाई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 रविवार को भव्य चुनरी कलश यात्रा का आयोजन हुआ। टेकरी माता मंदिर स्थित अंबे माता  को 201 मीटर चुनरी ओढाई ।इसके पूर्व गांव के प्रमुख मार्गों से बैंडबाजों ओर ढोल के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। यात्रा में महिला पुरुष बच्चों की बड़ी संख्या में भीड़ थी।।शंकरगढ़ स्थित माताजी मंदिर से दोपहर को प्रारंभ हुई इस यात्रा टेकरी माता मंदिर पर खत्म हुई।के आगे आगे आगे कलश धारी बालिकाएं चल रही थी। यात्रा में अधिकांश श्रद्धालु एक जैसे ड्रेस कोड में शामिल थे। यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। ड्रोन कैमरे से निरन्तर पुष्प वर्षा होती रही ।यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया । जगह जगह समाज सहित विभिन्न धर्म समाज ने स्वागत द्वार लगाए रास्ते भर शीतल पेय,फल,मिठाई आदि की व्यवस्था की गई थी। न्यू मार्केट में बोहरा समाज,मां पार्वती स्कूल स्टाफ द्वारा यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया।उनके द्वारा श्रद्धलुओं को फल ओर शीतल पेय बांटा गया। अम्बे माता जी को 201 मीटर चुनरी ओढाई गई। महाआरती बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया ।यात्रा में जोबट विधायक माधो सिंह डावर,झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया,आलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चौहान.आजादनगर(भाबरा)नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर,कट्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष शर्मी पंचाया,आलीराजपुर जनपद अध्यक्ष सुनीता चौहान,जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह चौहान , भदू पचाया,उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष कमरू अजनार, ,भाजपा नेता मुकाम डावर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलमसिंह कलेश,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत मोंटी डावर, भाजपा महामंत्री अजय जायसवाल आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आम्बुआ चुनरी कलश यात्रा समिति आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.