पहले ही दिन से जमा असाड़ा राजपूत समाज में गरबों का रंग

0

P. S. Chandel, Alirajpur
=
अलीराजपुर के असाडपुरा क्षेत्र मे अम्बे माताजी मंदिर प्रांगण मे असाडा राजपूत समाज द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में पहले दिन से ही गरबो में उत्साह और उमंग के साथ समाज जन गरबा खेल कर माताजी की आराधना कर रहे है। समाज की महिला, पूरुष व बच्चों के द्वारा आकर्षक परिधानों व अलग अलग शैलियों मे गरबा नृत्य किया जा रहा है।
प्रतिदिन निर्धारित समय से गरबा प्रारंभ करके आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए तय समय मे गरबा समाप्त भी किया जा रहा है। हालांकि हाईकोर्ट के 12 बजे तक डी. जे. बजाए जाने के आदेश के बाद सभी गरबा प्रेमीयों मे हर्ष का माहौल है। उल्लेखनीय है, कि असाडपुरा के माताजी मंदिर प्रांगण में लंबे समय से ही गरबो का आयोजन होता आ रहा है, जिसकी स्थापना आदरणीय स्व. श्रीमती कुसुम बेन भाटी (माताजी) ने की थी।
गरबा महोत्सव समिति के विक्रान्त सिंह राठौर ने बताया की समिति द्वारा सभी समाज जन को अधिक से अधिक संख्या में आ कर गरबा खेलने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है तथा गरबा समाप्ति के पश्चात महाआरती व महाप्रसादी का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.