भाजपाइयों में बैठक में कहा, अबकी बार हमारे क्षेत्र से टिकट नहीं मिला तो लड़ेंगे विधायक प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव

0

रक्षित मोदी, छकतला

आज ग्राम छकतला में भाजपाइयों के साथ छकतला मंडल में जिला संगठन मंत्री कमलेयन इगंले ने बैठक ली जिसमे सभी सरपंच कार्यकर्ताओं ने विधायक से नागरसिह चौहान से नाराजगी जताई। सोंडवा के प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने पर सभी कार्यकर्ता एक होकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। बैठक में यह निर्णय भी लिया की अबकी बार अगर सोंडवा के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दी जाती हैं तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे। छकतला क्षेत्र सोंडवा क्षेत्र बालपुर क्षेत्र उमराली व फुलमाल क्षेत्र बखतगढ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए विधायक की नाराजगी के चलते हैं। निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी कर ली है और आने वाले चुनाव में संगठन पार्टी अगर सोण्डवा के कार्यकर्ता को टिकट नहीं देती हैं तब निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी कर ली और विधायक ने बार-बार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है सभी विधायक नागर सिंह चौहान से नाराज हैं। पार्टी से नाराज नहीं है उनकी नीति के कारण आज सभी सरपंचों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव होता है विधायक के पास में कोई भी काम लेकर जाते हैं तब उन्हें अपमानित करते हैं उनका कोई मान सम्मान नहीं करता उनसे उस उपेक्षा के चलते कार्यकर्ता व जनता सभी विधायक नागर सिंह चौहान से नाराज है इस क्षेत्र की बहुत सारी मांगी थी जो पूरी नही की जिससे कार्यकर्ता वोट मांगने मे कैसे जाएंगे, जिनको लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ता पिछले 10 वर्षों से आज तक यही सोच कर चुनाव जिताते रहे कि आने वाले समय में योजनाओं का फायदा मिलेगा कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ और विधायक की तानाशाही नीति के चलते आज पूरा क्षेत्र एक हो चुका है और संगठन अगर इस वक्त सही निर्णय नहीं लेता तब पार्टी व संगठन दोनों का ही नुकसान होगा और नुकसान के जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोंडवा ब्लॉक में चाहे वह जयपाल सिंह को टिकट दे, मुकाम सिंह को टिकट दे, गणपत सिंह, मांगीलाल रावत, वकील सिंह, दूरसिंह, नरींग, रायसिंग दादा को इन सारे उम्मीदवारों में से पार्टी किसी को भी टिकट दे दे सारे कार्यकर्ता एक होकर लड़ेंगे और पार्टी को जीत दिलाएंगे और ऐसा नहीं होने पर अगर पुन: नागर सिंह चौहान को टिकट मिलता हैं तब क्षेत्र के कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीत कर दिखाएंगे और कांग्रेस बीजेपी दोनों को हार का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि हमारा सोण्डवा तहसील में 74 पंचायत है अलीराजपुर में 43 पंचायत आती है इसलिए हारजीत तो सोंडवा ही करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.