कल ओढ़ेगी मां अम्बे 201 मीटर लंबी चुनरी, शोभायात्रा में शिरकत करेंगे हजारों भक्तजन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

नवरात्रि की पंचमी तिथि पर प्रतिवर्ष टेकरी वाली अंबे माता को विगत 3 सालों से विशाल चुनरी ओढ़ाई जाती रही है इसी कड़ी में 14-10-18 की दोपहर कस्बा आम्बुआ के हथिनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से 51 कलश धारी कन्याओं के साथ 201 मीटर विशाल चुनरी हजारों हाथ थाम कर चलेंगे तथा टेकरी वाली अम्बे माता को ओढाई जाएगी। चुनरी यात्रा समिति आम्बुआ ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि आम्बुआ के समस्त माता भक्तों के सहयोग से विगत वर्षों से चुनरी यात्रा निकाली जाती रही है इस वर्ष भी 14-10-18 की दोपहर 3 बजे 51 कलश धारी कन्याओं के साथ 201 मीटर की विशाल चुनरी लेकर हजारों माता भक्त चुनरी थामे शंकर मंदिर प्रांगण से चलेंगे कस्बे से यह विशाल जुलूस घूमता हुआ टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पहुंचेगी मार्ग में फूलों से स्वागत किया जाएगा। विभिन्न समाजों द्वारा शीतल जल पेय आदि की व्यवस्था की जाएगी यात्रा मंदिर पहुंचकर भक्तों द्वारा अम्बे माता को यह विशाल चुनरी ओढाई जाएगी तथा विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा । समिति सभी माता भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है सूत्रों के अनुसार अलीराजपुर, आजाद नगर, चांदपुर, उदयगढ़, बरझर, कट्ठीवाड़ा, नानपुर, जोबट, खट्टाली शहरों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम मैं आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.