स्वाधीनता दिवस पर थांदला में हुए सांस्कृतिक प्रोग्राम

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
thandla j l thandla1स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, प्रातः नगर की सभी शासकीय एवं निजी शैक्षणिक सस्थाओं द्वारा देश पे्रम की भावनाआंे से ओतप्रोत नारे लगाते हुए भारत मां की एवं अमर शहीदों के जयघोष करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गइ। प्रभात फेरी नगर ह्दय स्थल आजाद चोक पहुंचने के बाद ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात प्रभात फेरी दशहरा मैदान पहुंची। जहां मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जनपद अध्यक्ष गंेदाल डामोर ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिसके पश्चात शासकीय एवं निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी प्रदर्शन किया एवं पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को समर्पित एवं उनके देश को दिए योगदान पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। पीटी प्रदर्शन मे प्रथम बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं द्वितीय फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मे जूनियर वर्ग मे फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी एवं द्वितीय सैंट फ्लोरा फांउडेशन स्कूल व सीनियर वर्ग मे अणु पब्लिक स्कूल व द्वितीय कैथोलिक मिशन स्कूल रही। इस अवसर नगर के धार्मिक सामाजिक व अन्य क्षेत्रो मे विशेष एवं सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्यिों को सम्मानित किया गया जिसमे विगत 53 वर्षो से निरंतर चल रहे रामायण पारायण मंडल के संरक्षक सदस्य स्व. कन्हैयालाल शर्मा को सम्मानित करने हेतु मंडल सदस्यों को प्रतिक चिंह भंेट किया, चिकित्सा क्षेत्र मे अपनी श्रेष्ठ सेवाए संपूर्ण सेवा काल आदिवासी अंचल मे देने वाली सेवानिवृत डाॅ. किरणबाला चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। अपनी देह दान की घोषणा करने वाले समरथमल तलेरा को सम्मानीत किया।, शिक्षा क्षेत्र मे सराहनीय सहयोग पर सेवानिवृत के बाद भी अपनी सेवाए निरंतर रखने वाली चन्द्रकला गाडन को सम्मानित किया व भीषण गर्मी मे नगर मे व थांदला रोड़ रेलवे स्टेशन पर जल सेवा करने वाले कमलेश जैन दायजी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य व जयश्री शर्मा द्वारा व आभार जनपद सीइओ पीसी वर्मा द्वारा किया गया। वही तहसील प्रांगण मे एसडीएम आरएस बालोदिया ने ,एसडीओपी कार्यालय पर एसडीओपी एनएस रावत, थाना परिसर पर थाना प्रभारी करडी सिंह शक्तावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. कमलेश परस्ते ,महर्षि दयानंद सेवाश्रम पर अध्यक्ष विश्वास सोनी, मंडी समिति पर मन्नु डामोर, मार्केटिंग सोसाइटी पर अध्यक्ष फकीरचन्द राठौड ने ,जवाहर नवोदय विद्यालय पर प्रार्चाय राठौर ने ध्वजारोहण किया। ईमली गणेश मंदिर तिराहे पर भी वहा के व्यापारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.