पुलिस चेकिंग अभियान में स्विफ्ट डिजायर से संदिग्ध पुलिस हिरासत में

0

बृजेश खण्डेलवाल , अाम्बुआ 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागीय दल गठित किए गए हैं। जिसमें जोबट विधानसभा के लिए अलीराजपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं एसडीएम जोबट द्वारा प्रशिक्षित दल का गठन कर हेमंतसिह दांगी निवासी जोबट को दल का प्रभारी बनाया गया । दल द्वारा चेकिंग के दौरान आंबुआ गांधी आश्रम चौराहे पर जांच दल के प्रभारी हेमंत डांगी निवासी जोबट अपने साथियों प्रधान आरक्षक मुनींद्र पांडे, आरक्षक दिलीप  ,वन विभाग के दोगर सिंह सोलंकी ,भ्रत जाम सिंह एवं वीडियो ग्राफर कृष्ण पाल पिता बहादुर सिंह निवासी देवास के साथ उक्त चौराहे पर प्रातः 6 बजे से लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । पुलिस आम्बुआ टीम भी चैकिंग मे सहभागी बनी हुई थी । इस दौरान दोपहर में दाहोद मार्ग से एक शिफ्ट डिजायर सफेद रंग की लेकर आ रहे चालक को रोका जिसका नंबर जीजे 31, 5526 लिखा था । जिसे चेकिंग दल ने रोका और रोककर वाहन चालक से लाइसेंस एवं कागज के बारे में पूछताछ की जिस पर वाहन चालक जॉच दल को गुमराह करने लगा एवं उन्हें फर्जी लाइसेंस बताया गया जिस पर जांच दल को शंका हुई शंका के दौरान जांच दल ने वाहन के पीछे जाकर चेकिंग की चेकिंग के दौरान पाया गया । वाहन के आगे एवं वाहन के पीछे अलग अलग नंबर लिखे होने आगे जीजे 31 5526 एवं वाहन के पीछे जीजे वन केपी 1726 अंकित था । जिसपर पुलिस को यह समझ में आ गया था उक्त महान किसी चोरी या अन्य घटना में सम्मिलित होगा । जिस पर पुलिस ने वाहन के वीडियो ग्राफर द्वारा शूटिंग करवाई एवं ड्राइवर से उसका लाइसेंस एम आधार कार्ड मांगा जिस पर संदीप पिता महेश चंद्र निवासी जगत जिला उदयपुर राजस्थान अंकित था । जांच दल द्वारा ड्राइवर की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान उसके जैब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला जो मुंबई महाराष्ट्र के आरटीओ द्वारा बना हुआ पाया गया एवं चालक के पास से रजिस्ट्रेशन बुक मिली जिसमें वाहन मालिक का नाम महावीर सिंह पिता रणवीर सिंह जोधा राजपूत , निवासी मोडासा गुजरात अंकित है एवं उससे एक आधार कार्ड मिला जिसका नंबर 420 626 22 4608 था । जो मेघराज सिंह के नाम से अंकित है संपूर्ण घटना में पुलिस को समझ मे आ गया कि कुछ गड़बड़ जरूर है । जॉच दल व पुलिस ने वाहन के अंदर चेकिंग किया तब चेकिंग के दौरान 1लाख 11 हजार, ₹220 नगदी एवं सामने डैशबोर्ड पर प्लास्टिक की डब्बी जिसमें सोने के टॉप्स एवं स्विफ्ट डिजायर की एक और चाबी पाई गई । समस्त राशी व सामान का पंचनामा बनाकर जप्त कर लिया गया ।

हमने उक्त वाहन व चालक के खिलाफ धारा – 177,419,468,471,अपराध पंजीबद्ध लिया है एवं इससे और पुछताछ की जा रही है। (प्रभारी विकास कपीस आम्बुआ)

Leave A Reply

Your email address will not be published.