भव्य कलशयात्रा के साथ हुई मातारानी की घटस्थापना, अंचल हुआ धर्ममय

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

नो दिवस तक चलने वाली नवरात्रि के प्रथम दिन स्थानीय हनुमान मंदिर पर संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा 7वा नवरात्रि महोत्सव मनाने जा रहा है उसी कड़ी मे आज प्रातः 9बजे से एक भव्य पर्यावरण गमला यात्रा निकाली गई,नवरात्रि के प्रथम दिन यात्रा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर तुलसी के पौधे को कलश में नही रखते हुए प्लास्टिक गमले में रखे गए थे जिसको सिर पर रख कर छोटी छोटी बालिका और महिलाएं चल रही थी,वही पर्यावरण यात्रा के आगे नवचेतना गायत्री परिवार द्वारा एक वाहन में नन्हे मुन्ने बालक नसा मुक्ति,वृक्षारोपण तथा बेटी बचाओ,जल बचाओ अभियान के सम्बंधित सदवाक्य के तख्तियां लेकर पूरे नगर में चलते हुए आम जन को पर्यावरण सबंधीत संरक्षण का संदेश दे रहे थे,पर्यावरण यात्रा का नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया तथा बालिकाओ द्वारा किसान मोहल्ले, गणेश मंदिर पर गरबा भी खेला गया उसके बाद यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई अपने गंतव्य स्थान हनुमान मंदिर पर पहुँची जहाँ परं बालिकाओ को समिति की और से स्वल्पाहार दिया गया तत्पश्चात प्लास्टिक गमला भी बालिकाओ को तुलसी माता के साथ दिया गया,मंडल संरक्षक जीतू सेन और अध्यक्ष जीतू मेंलावत ने बताया कि स्थानीय हनुमान चोक पर आज शाम को 7 से 9बजे के बीच मे माता जी की घटस्थापना की जाएगी वही इस मंडल द्वारा सभी वरिष्ठ जन के सुझाव के चलते इस बार गरबा पार्टी नही बुलाई गई है क्योकि वरिष्ठ जन का कहना था की बाहर से गरबा पार्टी के कारण नगर की लड़कियां और महिलाएं गरबा नही खेल पाती है इसलिए बाहर की गरबा पार्टी नही बुलाने का बोला था जिस पर समिति द्वारा गरबा पार्टी नही बुलाने का निर्णय लिया था,संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा नगर की सभी बालिका और महिलाओ को गरबा खेलने का आमंत्रण दिया है,वही प्राचिन रोग्या देवी मंदिर पर भी नवरात्रि की पूर्ण तैयारियां हो चुकी है तथा आज शाम से ही माता जी की घट स्थापना की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.