आचार संहिता का हवाला देकर शांति समिति की बैठक में नायब तहसीलदार अलावा बोले नवरात्रि में 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजा तो होगी कार्रवाई,नागरिकों ने कहा आप हमारी धार्मिक आजादी छीन रहे हो ?

0

रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार / पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट 

चुनाव के एलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावशील है रिटर्निंग अफसर हर्षल पंचोली के निर्देश पर पुलिस थाना रायपुरिया में शांति समिति की बैठक आयोजित की हुई लिहाजा बैठक में पहले आचार संहिता के नियमो को नायब तहसीलदार अलावा ने विस्तृत तरीके से ग्रामीणों को समझाया । उसके बाद नवरात्रि में गरबा पंडालों में 10 बजे तक ही लाऊड स्पीकर बजाने के लिए ग्रामीणों को आदेशित किया । ऐसा न करने पर कार्रवाही की चेतावनी दी गई है। बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने इस आदेश को सीधे तौर पर धार्मीक आयोजन की आजादी छीनने वाला बताया। उपसरपंच महेन्द्रलाला ने कहा कि इस तरह आचार संहिता के नाम पर धार्मीक आजादी छीनी जा रही है। पाटीदार समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि अफसर ओर भारत निर्वाचन आयोग का यह निर्णय नवरात्र के दौरान धार्मीक आयोजनों को प्रभावित कर सकता है दरअसल नवरात्रि में आमतौर पर 10 बजे से गरबा रास शुरू ही हो पाता है ऐसे में 10 बजे तक कि पाबंदी लगाना धार्मीक आजादी को छिनना ही होगा। पाटीदार समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश मोटिपोल ने कहा कि इस तरह का निर्देश गलत है भारत निर्वाचन आयोग को सोचना चाहिए के नवरात्र उत्सव माँ की वंदना आराधना का समय है इस तरह के आयोजनों में राजनीति का कोई लेना देना नही होता है । ग्रामीणो के यह सब कहने पर भी अधिकरी नही माने ओर आदेशो का पालन करने का कहा गया उन्होंने इस संबंध में रिटर्निंग अफसर हर्षल पंचोली से बात करने का कह कर बैठक समाप्त कर दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.