आचार संहिता के नियमो का पालन करे और पुलिस का सहयोग करे – टी आई कौशल्या चौहान

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार/ पन्नालाल पाटीदार

शांति समिति की बैठक का आयोजन सोमवार शाम 5 बजे रिर्टरनिंग आफिसर हर्षल पंचोली के निर्देश पर हुवा बैठक में नायब तहसीलदार पंहुचे उन्होंने आदर्श आचार संहिता के नियमो को विस्तृत रूप से बताया इसके साथ ही राजनीतिक सभा आदि की अनुमति लेने , गरबा पंडाल की अनुमति और रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर नही बजाने के लिए समझाइस दी गई। निर्देशो का पालन न करने पर कार्रवाही की चेतावनी भी दी। रायपुरिया टी आई कौशल्या चौहान ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे । नियमो का उलग्घन नही करे बैठक में पत्रकार लवेश स्वर्णकार, अजय पाटीदार पाटीदार समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार पूर्व अध्यक्ष रमेश भाई मोटिपोल युवा प्रकाश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.