22 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मालपुर-बरझर सडक़ का विधायक ने किया भूमिपूजन

0

बरझर से इरशाद खान की यह खास रिपोर्ट-
क्षेत्रीय विधायक माधोसिंह डावर ने 22 करोड़ से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन के अवश्य पर कहा कि में तीन साल से बरझर गुजरात सीमा, से मालपुर सडक़ के लिए मुख्यमंत्री से मांग करता आ रहा था। मुझे देखकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सिह चौहान को मालपुर सडक़ की याद आ जाती थी और चुनाव के पहले सडक़ का काम चालू करने की बात मुख्यमंत्री ने कही थी और आज गुजरात सीमा से मालपुर तक की सडक़ मार्ग 12.6 किमी 22 करोड़ की लागत से साढ़े पांच मीटर चोड़ी सडक़ सीमेंट कांक्रीट सडक़ का काम शुरू हो जाएगा, जो आरडीसी की देख-रेख मे अहमदाबाद की एजंसी द्वारा निर्मित किया जाएगा। विधायक डावर ने कहा कि पहले कांग्रेस के शासन में पक्की व डामरीकरण सडक़ नजर नहीं आती थी। आज गुजरात राज्य से अच्छी सडक़े शिवराज सरकार भी बना रही है। कांग्रेस के शासन में बिजली नहीं रहती थी आज भाजपा के शासन में बिजली जाने का रास्ता देखते है ताकि मीटर रीडिंग कम आए। केन्द्र सरकार ने हर गरीब को आवास दिए जा रहे है साथ ही हर परिवार को गैस सिलेंडर व चूल्हा मुफ्त दिया जा रहे है। चुनाव आने वाले है, ये विकास को देखकर एक बार फिर शिवराजसिंह की सरकार बनाने का आग्रह आम जनता से किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने कहा –
अनिता चौहान ने कहा कि आज इस सडक़ का जो भूमिपूजन किया यह विधायक के प्रयासों से हुआ है। विधायक ने जोबट विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं।आगामी विधानसभा चुनाव मे आप लोगों को एक बार फिर फूल को खिलाना है।
उपसरपंच हिमसिंग बारिया ने किया संबोधित –
उप सरपंच हिमसिंग बारिया ने कहा की आज हमारी कई वर्षों से गुजरात सीमा से मालपुर सडक़ की मांग पूरी होने जा रही है, जो विधायक के प्रयासों से मंजूर हुई है ओर जल्द से जल्द ये काम चालू हो जाएगा।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री इगले, भदु भाई पंचाया,नप अध्यक्ष निर्मला डावर, सरपंच सेजल बारिया, अभिषेक डावर, अजय जयसवाल, चंदूलाल जयसवाल, महेश साहू, डायालाल पंचाल, किशनलाल शर्मा, चंदूलाल साहू, शंकरलाल राठौड़, कपिल सोनी, वीरसिंह, जाबुड़ा, रतनसिंह, मदनसिह आदि सरपंच मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.