गांधी जयंती पर ग्राम सभा का आयोजन

0

मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट
ग्राम मदरानी में 2 अक्टुम्बर गांधी जयंती पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।सबसे पहले महात्मा गांधी के चित्र पर माल्या अर्पण द्वीप प्रज्वलित किया इस पश्चात् ग्राम सभा का आयोजन शुरू हुआ ग्राम सभा में स्वच्छता एवम् प्रधानमन्त्री आवास योजना में अधूरे पड़े निर्माणधीन आवासो को शीघ्र पूरा करने को कहा तथा खुले में शौच मुक्त घोषित मदरानी पंचायत हो चुकी को कचरा मुक्त ,कीचड़ मुक्त के रूप में विकसित करने के लिए योजना बनाई ।
ग्राम सभा में अनिवार्य कर वसूली करने की योजनाये बनाई ।ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालयो में मध्याह्न् भोजन वितरण और आंगनवाड़ी में बच्चों को पोषण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई । ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा में मदरानी की सामूहिक वस्ति में नाली व् रोड निर्माण एवम् कचरा वाहन का आवेदन मदरानी ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में दिया गया ।इस मोके पर सरपंच पति पांगला चारेल उपसरपंच प्रताप कटारा ,पटवारी आनन्द मेडा,सचिव शांतिलाल कतिजा,रोजगार सहायक राजू एवम् महेश पंचाल,बसन्त प्रजापत,पंकज जाट,राजेश चौधरी,मुकेश प्रजापत, तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.