भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह 6 अक्टूबर को झाबुआ दौरे पर, अनुसूचित जनजाति मोर्चे के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया चीफ एडिटर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी ६ अक्टूबर को झाबुआ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वे झाबुआ में भाजपा के जनजातीय मोर्च के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 6 अक्टूबर को अमित शाह इंदौर ही रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने झाबुआ लाइव को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की झाबुआ यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में कल ३ अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमारसिंह चौहान एवं भाजपा के इंदौर संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा झाबुआ पहुंच रहे हैं जहां वे झाबुआ, अलीराजपुर, धार एवं बड़वानी जिले के भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे एवं 6 अक्टूबर के अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के मंत्र देंगे।

जयस के प्रभाव को कम करने की कवायद
पश्चिमी मध्यप्रदेश आदिवासी इलाका माना जाता है, जहां पर झाबुआ, अलीराजपुर, धार एवं बड़वानी प्रमुख आदिवासी जिले हैं और इन चारों जिलों में बीते दो-तीन सालों में जयस संगठन का प्रभाव बढ़ा है जिससे भाजपा व कांग्रेस दोनों चिंतित है और अब अमित शाह का दौरा और भाजपा संगठन की तैयारियां यह बताती है कि भाजपा इन चारों जिलों की आदिवासी सीटों पर किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए खुद अमित शाह मैदान संभाल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.