विधायक चौहान ने किसानों को लाखों रुपए की मुआवजा व बीमा राशि बांटी

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ

अलीराजपुर जिले आंबुआ सोसायटी क्षेत्र एवं बोरझाड़ सोसायटी क्षेत्र के किसानों की गत वर्ष जो फसलें खराब हुई थी ।उसकी राहत राशी एवं सोसायटी ओं में किए जाने वाले बीमा की राशी वितरण करने के लिए जोबट क्षेत्र के विधायक माधव सिंह डावर अनिवार्य काम से भोपाल गये थे । उनकी अनुपस्थिति मे अलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान आज आंबुआ के गणेश फेक्ट्री प्रांगण में किसान सम्मेलन में जाकर उन्हे शासन प्रशासन द्वारा स्वीकृत राशी का वितरण किया । हल्का पटवारी रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष किसानो की फसले खराब हुई थी । जिसमे कुल 452 किसानो को 13 लाख 25 हजार रूपये की राहत राशी बाटी गई है ।जिसमे भोरदु के 210,चिचलाना के 168, पनवानी के 110,दरकली के 132 किसानो को राहत राशी का वितरण किया गया है । इसी प्रकार सोसायटी आम्बुआ मे 17 लाख 88 हजार 615 रूपये की राशी 737 किसानो को विधायको के द्वारा बॉटी गई ।बोरझाड़ सोसायटी मे कुल 838 किसानो को 25 लाख 33 हजार रुपये का वितरण कि गया । कुल राशी 56 लाख,46 हजार, 615 रूपये का वितरण किया गया ।
अलीराजपुर के विधायक नागरसिह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि अगर किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी कोई है तो वह है भारतीय जनता पार्टी । भाजपा के शासन में सभी वर्गों का बराबर ध्यान रखा है साथ ही किसानों के हितों के लिये मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लगातार विकास और जागृत करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम किए हैं । यह विकास का काम विपक्ष को गले नहीं उतर रहा है जिससे वह निरंतर इसकी उलाहना कर रहे हैं। किसान भाइयों आप लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है मध्य प्रदेश की एवं केंद्र की सरकार सदैव आपके साथ है और आप लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने देगी। आज मै हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होंने किसानों के हितों में काम करते हुए मुआवजा राशी एवं बीमा राशी एक बड़े पैमाने पर देने का काम किया है ।आज मैं आज सभी किसान भाइयों को अपनी ओर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।आदिवासी भाईयो के बच्चो की पढाई भी सरकार ने फ्री कर दी है ।बीमारी के लिये भी सुविधा कर दी है । हम जल्द ही नर्मदा का पानी जिले के 84 गॉवो तक पहुचाने का काम कर रहे है ।जब तक देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी ।चौहान ने शासन की समस्त योजनाओ की जानकारी उपस्थित कृषको को दी । इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष भेरूसिह रावत,रिछुसिह , विजयसिह चौहान,मंडल जुवान सिंह रावत , जनपद सदस्य अंतरसिह रावत, युवा मौर्चा उपाध्यक्ष विकास माहेश्वरी धुन्धा सरपंच, करमसिह पटेल भोरदु ,प्रेमसिह कनेश टेमाची,सहित स्टॉफ से बैंक मैनेजर राजेश जोशी, सोसायटी मैनेजर दिलाप वाणी, ठुठला भयड़ीया,तकसिह रावत, मोटला , सुनिल चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.