कुएं में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, परिवार में छाया मातम

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

दाहोद तहसील के कालीमहुडी गांव में बीती शाम के समय गांव के निवासी 11 वर्षीय एवं एक 8 वर्षीय सगे भाई गांव के कुएं में नहाने गए थे जहां पर कुए के गहरे पानी में डूब जाने से दोनों भाइयों की मौत हो गई । इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तकरीबन 3:30 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों भाइयों के मृतदेह को कुए के गहरे पानी में से बाहर निकालने पर गांव में हड़कंप मच गया था । उपरोक्त घटना में अपने घर के कुल दीपक बुझ जाने की जानकारी स्वजनों को मिलते ही स्वजनो में मातम प्सर गया ।
मिली जानकारी अनुसार झालोद तहसिल के कालीमहुडी गांव के जगा फ़लिये के निवासी मिनेशभाई वरसिगभाई डामोर के 11 वर्षीय पुत्र आशीष एवं 8 वर्षीय पुत्र योगेश बीती शाम के 4 बजे के आसपास घर के फ़लिए में आए कुएं में नहाने गए थे जहां पर दोनों भाई अपने कपड़े निकाल कुए के बाहर पाली पर रखकर कुए में नहाने के लिए कूद गए जहां पर दोनों भाइयों की कुए के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई ।  देर शाम तक दोनों पुत्र वापस घर ना आने पर चिंतित दिनेश भाई तथा उनके परिवारजनों दोनों भाइयों की खोजबीन करते हुए गांव के कुएं के पास आए थे जहां पर कुए के पास पाली पर दोनों भाइयों के कपड़े देखकर दोनों भाई कुए में डूब गए होने का अंदेशा आने पर ग्रामीणों की मदद से कुएं में खोजबीन करने पर 3:30 घंटे के बाद दोनों भाइयों की लाश कुएं में से बाहर निकालने पर ग्रामीणॉ व परिवारजनो का कलेजा कांप उठा था।  इस घटना की जानकारी लिमडी पुलिस को मिलते ही लिमडी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों भाइयों के मृत देह को पीएम करने हेतु लिमडी सरकारी अस्पताल में भेज कर आगे की जांच शुरू की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.