पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने लिया भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का संकल्प

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर कांग्रेस द्वारा ग्राम खजूरी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यर्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई तत्पश्चात सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जान होता है तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी बनती है इसलिए देश और प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकना है तो आप व हम सभी को कमर कस लेना है इस जनविरोधी सरकार को हटाने से ही आम आदमी की समस्याएं कम होगी। कांग्रेस नेता पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष जसवंतसिंह भाबर, जनपद सदस्य चेनसिंह डामोर, कालूसिंह नलवाया, जितेन्द्र धामन, राकेश पाठक, रालु वसुनिया, राजेश डामर आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्व. माधवराव सिंधिया के पार्टी मे योगदान व उनके किए गए कार्यों के बारे मे कार्यकर्ताओं को बताया। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मे एकता पर बल देते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे हम पूरी एकजुटता के साथ जिताएंगे। कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत बनाए अपने बूथ पर कांग्रेस को अधिक से अधिक वोट दिलवाए और केन्द्र व राज्य सरकार के जनविरोधी कार्य मंहगाई, प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी व ग्रामीण का अंतर तथा कांग्रेस पाटी द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिए किए जाने वाले कार्य जो कि कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल है उनको जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करे। देश व प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने वाली है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणानुसार कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानो का कर्जा माफ किया जाएगा, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, बिजली की राशि हाफ की जाएगी आदि कई जन हितकारी योजनाएं लागू की जाएगी जिसका प्रचार प्रसार कार्यकर्ता घर-घर जाकर करे। बैठक में किसान कर्जमाफी व बेरोजगार के फार्म वितरित किए। इस अवसर पर सरपंच दिलीप भूरिया, शंकर डामर, दीपक बिलवाल, जयसिंह वसुनिया, आईटीसेल हरीश पंचाल, लोकेन्द्रसिह भाबर, रमेश खडिया, रमेश अड, बंटी भारती, रूसमाल मैडा सहित सैकडों कार्यकर्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अक्षय भट्ट ने आभार अनिलसिंह भाबर ने व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.