अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा व जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में समाजजनों ने दिया एकता का परिचय

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
कुशलगढ़ में 30 सितंबर को राठौर धर्मशाला में अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा व जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारी के नेतृत्व में समाज एकजुटता को लेकर समाज में कई वर्षों चले आ रहे मनमुटाव को दूर कर समाज में एकता का परिचय दिया। साथ ही समाज के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें बाहर से पधारे हुए अतिथि सम्माननीय राष्ट्रीय संरक्षक जगदीश पहलवान राठौर, टाइम्स पत्रिका के संपादक राजेंद्र राठौर उज्जैन रतलाम, धनराज राठौड़ खवासा, फकीर चंद राठौड़ थांदला, सुभाष करडावद, संजय खवासा, जिला संयोजक शंकर राठौड़,पेटलावद, इकाई के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र राठौड़, थांदला हीरालाल पेटलावद, कोशाध्यक्ष तुलसीराम राठौड़, जमुनालाल थांदला, मांगीलाल थांदला, रमेश सोलंकी पेटलावद, प्रकाश झकनावदा, नारायण लाल थांदला, परमानंद कल्याणपुरा, दौलत खवासा, रमेश करडावद, मोहनलाल बामणिया, जितेंद्र सारंगी, भरत कल्याणपुरा, चंदू भाई पेटलावद, मनोज खवासा, प्रवेश बामणिया, संजय रायपुरिया, मुकेश बरवेट, मीडिया प्रकोष्ठ से जितेंद्र झकनावदा, जीवनलाल राठौड़, सारंगी राजेश रायपुरिया, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष गौतम, गुलाब सोलंकी, नामली से संजय राठौर, सुखदेव पटेल कार्यक्रम में पहुंचे। सकल पंच राठौड़ समाज  ने सभी समाजजनों का स्वागत फूलमालाओं से  किया गया। कार्यक्रम में राठौर समाज अध्यक्ष रामचंद्र बारोडिया पूर्व समाज अध्यक्ष नंदलाल मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार राठौड़ समाज कुशलगढ़ अध्यक्ष रामचन्द्र राठौड़ ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.