विर्सजन किए ताजिये तालाब किनारे तो नहीं आए व कुछ सामान ठंडे करने पहुंचे दो बालकों की मौत

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

चशे आजाद नगर शुक्रवार – रात्री मे झोतराङा तालाब मे ताजीये विसजन किये गये थे । जिसे देखने के रविवार दोपहर 12 बजे घर से 5 युवक ताजिये तालाब से किनारे तो नही आ गये देखने व कुछ सामान तालाब मे ठण्ङ करने पहुचे थे । जिसमे से तीन लङके अरसद , तोफीक व अबू तालाब मे उतरे ओर दो लङके सोनू व रमीज किनारे खङे थे। जिसमे से दो लङके अरसद पिता कदिर व तोफीक पिता लियाकत गहरे पानी मे चले जाने के चलते ङुब गये । एक लङका अबू पिता फारूख तालाब से निकल कर बाहर आ गया । दो लङके तालाब के बाहर खङे थे ये तीनो लङके घबराते हुये आजाद नगर पहुचकर समाजजनो को खबर दि । समाज जन 6 किलो मीटर झोतराङा तालाब पहुचते तब तक दोनो लङके ङुब चुके थे । दोनो लङको की ङेट बाङी समाजसेवी ने तालाब मे उतर कर खोज बिन की एक को कुछ ही देर मे निकाली लिया था वही दुसरे को ढूंढने मे कुछ समय लगा परन्तु समाज जनो ने उसे भी निकाल लिया

एसङीएम भी मोके पर पहुचे थे

एसङीएम राजेश मेहता व थाना प्रभारी पीके मुवेल भी दल के साथ मोके पर पहुच गये थे । जिन्होंने तुरन्त मृतकों के शव आजाद नगर अस्पताल भेज दिये ओर पोस्ट माटॅम तत्काल करवा कर शव परिजनों को सोंप दिये । जिन्हे आज रात्री मे दोनो को इंशा की नमाज के बाद घर से लेकर कब्रिस्तान के लिये निकले तो बङी संख्या मे समाजजन जनाजे के साथ थे ओर करिब 10:10 बजे आजाद नगर कबस्तान मे दफनाया दिया गया ।

दोनो मृतक अपने पिता के इकलौते बेटे थे

भुराघाटा मे रहने वाला मृतक अरसद पिता कदिर खान व पठान महोल्ले मे रहने वाला मृतक तोफीक पिता लियाकत खान दोनो 18 वषॅ करीब के थे साथ ही अपने पिता की इकलौते बेटे थे । जिसके चलते दोनो परिवार मे मातम पसरा हुआ हे ।

दोनो मृतक दोस्त थे अन्य तीन साथी भी साथ गये थे

ताजिये तालाब किनारे तो नही आ गये व कुछ सामान ठण्ङा करने के लिये तीन बाईक पर पाच लङके गये थे । ये सभी लङके गहरे दोस्त थे । जिसमे मृतक अरसद व तोफीक की गहरी दोस्ती थी । गहरे पानी मे चले गये जिससे ङुबने से मोत हो गई । वही अबू पिता फारूक तालाब से बाहर निकल आया ।

दोनो मृतक परिवार को 4-4 लाख का मिलेगा मुआवजा

आजाद नगर एसङीएम राजेश मेहता ने बताया की दोनो मृतक परिवार को राज्य सरकार से मिलने वाली 4 – 4 लाख की आथिक सहायता राशी दि जायेगी । इधर क्षेत्रीय विधायकमाधवसिह ङावर ने दोनो लङको के आकस्मिक निधन होने से गहरा दुःख जताया हे ।