पियूष चन्देल अलीराजपुर
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम के तहत इवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन दो सत्रों में आयोजित किया। प्रथम सत्र में बीएससी के एवं द्वितीय सत्र में बीए के छात्रों को वीवीपेट से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीइओ श्री एम एल त्यागी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि अलीराजपुर जिले का मतदान शत प्रतिशत बढाने में आप युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर डॉ. राकेश अवास्या द्वारा वीवीपेट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वोट की पारदर्शिता के बारे में छात्रों को जानकारी दी। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी एवं वीवीपेट के प्रशिक्षक प्रो. एसएस मौर्य ने वीवीपेट का संचालन एवं छात्रों द्वारा उसका प्रयोग कर मशीन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय के तकनीकि विशेषज्ञ श्री पाटीदार एवं महाविद्यालय के केम्पस एम्बेसेडर सूनिता भिण्डे, दिपक कवछे, संदीप अवास्या, प्रियंका तोमर, पूजा तोमर, सूरज प्रतापसिंह किरार, अंकेश रावत, प्रकाश किराड, दिपांशु त्रिपाठी, मनेश रावत सहित एनएसएस के स्वयं सेवक एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।