सरकार आते ही संविदा कल्चर समाप्त होगा-कांग्रेस

0

झाबुआ

कांग्रेस पार्टी ने संविदा कर्मियों के शोषण के विरुद्ध लड़ाई को अपने हांथो में ले लिया है,प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर संविदा व्यवस्था समाप्त कर उनकी नियमित भर्ती की जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबीर फिटवेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के उस बयान का हवाला दिया है जिसने कमलनाथ ने कहा है कि संविदा शब्द से मुझे नफरत है । कांग्रेस की सरकार आते ही हम संविदा कल्चर को समाप्त करेंगे। हम पूरी उम्र आपको संविदा की नौकरी नहीं करने देंगे । यह बात कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में संविदा कर्मचारी एवं अन्य विभागों के संगठनों द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में कहीं। कमलनाथ ने आगे कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व आपके संविदा कर्मचारी के अलग-अलग विभागों के संगठनों ने मुझ से मुलाकात की उस मे पंचायत सचिव सचिव संगठन ने भी थे मुझे जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि आप सभी की जायज मांगों को भी प्रदेश की शिवराज सरकार नहीं मान रही है। आज प्रदेश में शिवराज सरकार किसानों युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं रख पा रही है मैं बड़ी जवाबदारी से कहना चाहता हूं कि शिवराज सरकार की आंख और कान बंद हो गए हैं बस इनका मुंह चलता है। श्री कमलनाथ ने आगे बताया कि कल राहुल जी के कार्यक्रम में भी आपके संगठन के कई प्रतिनिधि मंडल ने राहुल जी से मुलाकात कर आपकी मांगों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही है। मैं आप सब को आश्वस्त करता हूं की समस्त संविदा कर्मचारियों एवं अन्य विभाग के समस्त कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा ग्राम पंचायत के सचिवों को भी सातवां वेवेतनमान दिया जाएगा जनपद पंचायत के सीईओ को भी उनकी मांग अनुसार ग्रेड पे दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.