न्यायालय परिसर में मीडीयेशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

0

रितेश गुप्ता, थांदला

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को किसना अतुलकर जिला सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ मप्र के द्वारा न्यायालय परिसर थांदला में मीडीयेशन जागरूकता कार्यक्रम (शिविर) आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मीडीयेशन समति थांदला के सदस्य व अधिवक्तागण उपस्थित रहे तथा साथ ही न्यायालयीन स्टॉफ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पक्षकार व ग्रामीणजन लगभग 110-120 लोग उपस्थित रहे। मिडिएशन जागरूकता शिविर का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि ऐसे शिविरों से पक्षकारों को शीघ्र न्याय बिना समय गंवाये प्राप्त होता है तथा मिडिएशन में दोनों पक्षों की बातों को महत्व दिया जाता है और मिडिएशन मामले के शीघ्र निराकरण के लिए प्रभावी प्रयास हैं। पक्षकार मिडिएशन की इस पहल का अधिकाधिक लाभ उठायें तथा इस प्रक्रिया में सहयोग दें, जिससे प्रक्रिया के आशान्वित परिणाम प्राप्त हो तथा मध्यस्थता के माध्यम से सफल प्रकरणो की जानकारी भी दी गई तथा अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणो का मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण हेतु बताया गया तथा यह भी बताया गया कि मध्यस्थता के माध्यम से निराकृत मामलो में न्यायशुल्क भी वापिस दिया जाता है। तथा मध्यस्थता पक्षकारो के मध्य विवाद को समापत करने का अच्छा माध्यम है। शिविर में अभिभाषक संघ थांदला के अधिवक्तागण ने भी संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.