फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
विधानसभा चुनाव को द़ष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध शराब के विरूद्ध सख्ती दिखाते हुये विगत सप्ताह से विशेष अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत दिनांक 13.09.18 को थाना चान्दपुर क्षैत्रान्तर्गत् ग्राम फलियामउ से आरोपी राकेश पिता वेस्ता भीलाला की दुकान में क्रय करने हेतु रखी अंग्रेजी शराब कुल 120 लीटर कीमती 59405/- रू0 की जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 142/13.09.18 धारा 34(2)36 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है । इसी तरह थाना चांदपुर में ही एक अन्य प्रकरण में आरोपी विक्रम पिता पानसिंह नि0 डेहरी पटैल फलिया के घर से अंग्रेजी शराब कुल 279 लीटर कीमती 1,24,620/- रू0 की जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 144/16.09.18 धारा 34(2)36 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है ।
थाना नानपुर क्षैत्रान्तर्गत् ग्राम खारकुआ लक्ष्मणी रोड से सुरेश पिता लालसिंह डुडवे के द्वारा में क्रय करने हेतु संग्रहित कर रखी अंग्रेजी शराब कुल 239 लीटर कीमती 47160/- रू0 की जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 195/11.09.18 धारा 34(2)36 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है ।
इसी प्रकार थाना बखतगढ क्षैत्रान्तर्गत् चैंकिग अभियान के दौरान दिनांक 18.09.18 को प्राप्त सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन क्रमांक जीजे 23ए 1275 से अवैधरूप से शराब ले जाये जानें की सूचना पर पुलिस के द्वारा धरपकड हेतु घेराबंदी की गई, जिस पर ग्राम उन्दरी रोसीया रोड पर तेजगति से वाहन को भगाकर ले जानें लगा, जिसका बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा पीछा करते वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन को छोडकर भाग गया । वाहन की तलाशी करते वाहन के स्काप्रिैयों वाहन के अंदर करते उसमें अंग्रेजी शराब अवैधरूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसकी मात्रा कुल 868 लीटर कीमती 164880/- रू0 की जप्त की जाकर अपराध क्रमांक 124/18.09.18 धारा 34(2)36 46 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री विपुल श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त अवैध शराब कार्यवाही के दौरान कुल 1506 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती रू0 3,96,065/- एवं एक स्कार्पियों वाहन कीमती पांच लाख रूपये का बरामद कि जाकर प्रकरणों में अनुसंधान की कार्यवाही जारी है तथा इसी तरह सम्पूर्ण जिलें के अन्य थानों में भी अवैध शराब पर विशेष अभियान के रूप में कार्यवाही की जाकर अवैध शराब धरपकड की कार्यवाही जारी रहेगी ।