रहवासी इलाकों में स्ट्रीट लाइट बंद होने से ग्रामीणों की हो रही फजीहत

0

हितेन्द्र पंचाल, मदरानी

मदरानी में स्ट्रीट लाइट के हाल बेहाल हो है। कही पर लाइट है और कही पर नहीं होने से ग्रामीण रहवासियों चोरी का खतरा लगातार बना रहता है। अभी बरसात का मौसम होने के कारण कई मकानों के आस पास फसले खड़ी होने व घास फुस होने के कारण जहरीले जीव-जंतु होने का भय बना रहता है जो किसी की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।मदरानी का पंचाल मोहल्ला, लोहार टोडी तथा ग्राम पंचायत जहां पर दिनभर सरपंच एव मंत्री का जमावड़ा रहता है उसी जगह पर स्टेट लाइट नहीं होने के कारण रात को अंधेरा पसरा रहता है जिस कारण से रहवासियों को रात में के दौरान टार्च का सहयोग लेना पड़ रहा है, यहां तक की लोहार मोहल्लेे में रात्री गश्त करने वाले युवाओं का भी कहना है कि हम जब रात्री में गश्त करते है तो हमे भी जीव-जन्तुओ का डर सताता है, और टार्च का सहारा लेना पड़ता है। ग्राम पंचायत मदरानी के सरपंच पति पांगला चारेल ने बताया कि सामान अभी लाकर रखा है एक या दो दिन में स्ट्री लाइट लगवा देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.