नाली गंदा पानी फैला सड़क पर राहगीर हुए परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
8ग्राम पंचायत से बनी नगर परिषद मेघनगर की समस्या कम न होकर वैसी ही बनी हुई है जब नगर परिषद बनी तो आमजन को लगा था की अब नगर की समस्या धीरे धीरे कम होगी परन्तु छह माह बीत जाने पर भी नगर वासियों की मुसीबते बढ़ती जा रही है। नगर मे चारों और नाली का पानी आए दिन रोड पर आ जाता है जिससे राहगीरों को काफी परेषानियों को सबब बना हुआ है। खास कर नगर में मेन रोड जैन मंदिर के सामने, षीतला माता रोड, बाहर कोटडी व साई चैराहे से रेलवे फाटक रोड पर आए दिन नालियांे को पानी नालियां जाम होने से मेन रोड पर आ जाता है। जिससे उक्त मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरो को काफी समस्याओ से झुझना पड रहा है। क्यो की षितला माता रोड व बाजार के मैन रोड पर सुबह सुबह मंदिरो पर जाने वाले भक्तो को आवागमन लगा रहता है। अनेको बार दो पहिया वाहन द्वारा कही बार वाहन तेज गती से चलाने पर आने जाने वाले लोगो पर नाली का पानी से गंदा होना आम बात है। अनेको बार जनप्रतिनिधी से लेकर नगर परिषद के सी.एम.ओ. प्रभु पाटीदार को भी अवगत करवा चुके है र भी उक्त समस्या का कोई स्थाई हल नही हो पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.