झाबुआ लाइव के लिए अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-
खुदा की इनायत से आप लोगों को हज करने का मौका मिला है निश्चित ही यह आप सभी के जीवन मे सुनहरा अवसर है। आप लोगों का चयन हज यात्रा के लिए होना सौभाग्य की बात है। आप लोग हज पर जाए तो पूरी तरह सब्र रखे और ऐसा कोई काम नही करे जिससे वहां की सरकार को कोई शिकवा शिकायत हो, पूरी श्रद्धा के साथ आप सभी को हज की यात्रा पवित्र मन से करना है। यदि हज यात्रा में आपको कोई तकलीफ हो तो मध्यप्रदेश सरकार आपकी हर समस्या के निराकरण लिए पूरी तरह तत्पर रहेगी और परेशानी होने पर आप तत्काल ही प्रदेश सरकार को फोन लगा कर दिए गए नंबरों पर संपर्क करके अपनी बात बतावे ताकि उसका सहज रूप से निराकरण किया जा सकें।यदि सऊदी अरब में भी आपको कोई परेशानी आती है तो मुझसे आप फोन पर संपर्क करके समस्याओं के बारे विस्तार से बताएं ताकि उसे दूर किया जा सकें। आपकी हज यात्रा सुखद और सफल हो यह खुदा से दुआ करते है और आप सभी हाजी एवं हज्जानियों से गुजारिश है कि काबा शरीफ में यदि आप पहली बार जा रहे है तो वहां अपने देश एवं प्रदेश की तरक्की के जरूर दुआएं करना, क्यो वहां हर दुआ कूबूल होती है। उक्त उद्गार मंगलवार को स्थानीय हुसैनी चोक स्थित जमात खाने पर मध्यप्रदेश हज कमेटी मध्यप्रदेश शासन के चेयरमैन हाजी इनायत कुरैशी ने नगर से हज यात्रा में विदा हो रहे 22 हाजियों को संबोधित करते हुए कहीं ।
कुरैशी के नगर आगमन पर जमातखाने पर हज कमेटी के जिला अध्यक्ष सईद मकरानी, जिला भाजपा महामंत्री राजू डामोर, विजय नायर, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मुजम्मिल लाला, मुस्लिम पंचायत सदर मुर्तजा खान, हाजी बशीर, हाजी निसार, हाजी मज्जुभाई, हाजी समीउद्दीन सैयद, तबरेज कुरैशी, पार्षद जाकीर कुरैशी आदि ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर हाजी इनायत हुसैन ने हज यात्रा पर प्रस्थान करने वाले हर हाजी को एक एक ब्रिफ केस वितरण किया तथा हज के पूर्व टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने सभी हाजियों को हज की शुभकामनाएं देते हुए उनकी यात्रा सुखद एवं सफल होने की कामना की।