पियुष चन्देल अलीराजपुर
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में साईन्स भवन में असर संस्था के माध्यम से भणो-गुणों विषय पर सर्वेक्षण हेतु तीन दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन्न हुई।
जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रमेश भिण्डे, एमएसडब्ल्यू विभाग प्रभारी प्रो. एसएस मौर्य के निर्देशन एवं फिल्ड प्रभारी प्रों. रेमसिंह डोडवे के मार्गदर्शन में असर संस्था व म.प्र.शासन की प्राथमिक शिक्षा के दिशा निर्देशन में भणो-गुणो विषय के व्यापक सर्वेक्षण हेतु तीन दिवसीय ट्रेनिंग संस्था के जिला समन्वयक अंकित शर्मा व भोपाल से आये प्रशिक्षक मुकेश चौधरी, प्रांजल तिवारी आदि के द्वारा एमएसडब्ल्यू के प्रथम सेम एवं तृतीय सेम के छात्रों को प्रशिक्षण दिया व दिये गये प्रशिक्षण के ट्रायल हेतु ग्राम मालवई, बोराना, चोगनवाट आदि ग्रामों में भ्रमण हेतु भेजा गया।