विधायक  डावर ने सबल योजना के कार्ड वितरित

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विधानसभा क्षेत्र जोबट के विधायक माधोसिंह डावर ने क्षेत्र में सदन भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी (सबल) योजना के प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं जाकर वितरित करने के समाचार मिले हैं

हमारे संवाददाता को भाजपा के कार्यकर्ता विकास माहेश्वरी ने बताया कि दिनांक 11-09-18 को क्षेत्रीय विधायक  माधोसिंह डावर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कालुवाट, टेमाची, झीरन, बड़ा इटारा, छोटा इटारा, बोरझाड, हरदासपुर, देकाल कुआ आदि ग्रामों का सदन भ्रमण करते हुए मध्यप्रदेश शासन और मुख्यमंत्री की एक महती योजना जिसे मुख्यमंत्री जन कल्याण (सबल) योजना कहा जा रहा है के प्रमाण पत्रों का वितरण किया

क्या है मुख्यमंत्री जन कल्याण (सबल) योजना:- मुख्यमंत्री जन कल्याण (सबल) योजना 2018 प्रदेश के असंगठित श्रमिक जो कि किसी ठेकेदार, एजेंसीयो या स्वयं का छोटा व्यवसाय करने वाले किसी भी समाज के श्रमिक जिन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु तथा उसके हित संवर्धन के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई इसके तहत गरीबों को भूमि के पट्टे (प्लाट) पक्का मकान, प्रसूति सहायता, बिजली बिल माफी, बीमारी सहायता, बच्चों को पढ़ाने हेतु सहायता, अंत्येष्टि सहायता योजना, अनुग्रह सहायता योजना, उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना, व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश, प्रतियोगिता परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग योजना संचालित किए जाना है इसके अनुसार श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना 2018 लागू की गई असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिक परिवार उठा सकेगा इस योजना में पंजीकृत श्रमिक को स्थाई उपगंता होने पर 2 लाख, अस्थाई आंशिक उपगंता पर एक लाख दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख तथा सामान्य मृत्यु पर 2 लाख की सहायता राज्य शासन से पीड़ित परिवार को प्रदान की जाएगी विधायक श्री माधोसिंह डावर के साथ उदयगढ़ भा.ज.पा मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल, आम्बुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत तथा अनेक सरपंच, पंच एवं संबंधित ग्रामों के पंच तथा ग्रामीण उपस्थित रहे योजना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है

Leave A Reply

Your email address will not be published.