दो शिक्षक की व्यवस्था, समस्या हुई हल, तब जाकर छात्र छात्राएं बैठे कमरे में

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
हायर सेकंडरी बरझर मे शिक्षकों की कमी के चलते छात्र छात्राएं एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहने को लेकर सामूहिक आवेदन दिया था जिसे लेकर प्रशासन हरकत में आने के बाद शिक्षकों की कमी को दूर किया तब जाकर छात्र छात्राएं अपनी कक्षाओं में बैठे।

छात्र छात्राओं का एक दिन का सामूहिक अवकाश, बीईओ ने की समस्या हल
हायर सेकंडरी स्कूल बरझर में कक्षा 9वीं-12वीं तक शिक्षकों की कमी चल रही थी जिसके चलते छात्र-छात्राओं की कुछ विषयों की पढाई प्रारंभ नहीं हो पाई थी। जिसे लेकर छात्रो ने एक दिन का सामूहिक अवकास लिया था व समस्या हल ना होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी, जिससे विभागीय अधिकारी हरकत में आए और ए.सी. के निर्देश के बाद आजाद नगर बीईओ सतीशसिंह बरझर स्कूल पहुंचे। छात्र छात्राओं की प्रार्थना के बाद कमरों में बैठने को कहा गया, परन्तु छात्र-छात्राओं ने एक स्वयं में शिक्षकों की पूर्ति उसके बाद कमरे में बैठने की बात कही। बीईओ सतीशसिंह ने दो शिक्षक की व्यवस्था कर सभी विषय की समस्या हल कर दी, जो कन्या हाई स्कूल बरझर से बापूसिंह भाबर अध्यापक को हायर सेकंडरी स्कूल बरझर व प्राथमिक शाला बरझर कन्यालाल मालवीय सहायक अध्यापक को हायर सेकंडरी स्कूल अटैच कर सभी शिक्षकों को विषय वार टाईम टेबल पर पढ़ाने को कहा।

छात्र-छात्राओं ने कहा शिक्षक जो है वह भी नही पढ़ाते, बीईओ बोले मुझे कॉल करे

बीईओ सतीशसिंह ने छात्र छात्राओं से कहा की आपके यहा दो शिक्षक और आज से भेज दिए है। अब आपकी समस्या हल हो गई। तब सभी छात्र छात्राएं बोले की सर जो शिक्षक है वह भी क्लास में नहीं आते और घर चले जाते है। ऐसे में बीईओ सिंह ने कहा की जो शिक्षक परेड न लेने आये तत्काल मुझे फोन कर सूचना दे और सभी छात्र-छात्राओं को मोबाइल नंबर लिखवाए।

छात्र-छात्राओं ने कहा तीन साल से नहीं मिल रही छात्रवृति-
बीईओ सतीश सिंह जब छात्र छात्राओं से चर्चाकर रहे थे उस दौरान कई छात्र छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति न मिलने की बात कही जिसे बीईओ ने कहा अभी तक क्यों नहीं मिल पा रही है उसे देखने की बात कहीं।

कन्या हायर सेकंडरी पहुंचे बीईओ- क्लास में पंखे लगाने को कहा
कन्या हाईस्कूल बरझर निरीक्षण करने पहुंचे तो कक्षा 9वीं व 10वीं के क्लास रूम में पंखे नही लगे होने के चलते दोनों कक्षाओं में लाइट फीटिंग व पंखे लगाने के निर्देश प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र शर्मा को दिए। वैसे ही छात्राओ ने ताली बजाकर सतीशसिंह का अभिनन्दन किया। साथ ही कक्षा 9वीं और 10वीं में सामान्य ज्ञान सहित मौखिक टेस्ट लिया और स्कूल में पढाई करने के बाद सुबह शाम दोनों टाइम घर पर भी पढ़ाई करने की सलाह दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.