शिक्षकों की कमी के चलते छात्र एक दिन के सामूहिक अवकाश पर, आधे विषयों अभी तक शुरू नहीं हो सकी पढ़ाई की

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान (बबलू) की यह खास रिपोर्ट-

हाईस्कूल व हायर सेकडंरी स्कूल बरझर मे शिक्षकों की कमी के चलते छात्र छात्राओं ने शनिवार को शाम की पुरी छुट्टी होने के बाद प्रभारी प्राचार्य रामसिंह राठोङ को शिक्षको की कमी के चलते कुछ विषयों की पढाई प्रारंभ नहीं होने को लेकर सभी छात्र छात्राओ के हस्ताक्षर किये आवेदन दिया। आवेदन में 11 सितम्बर मंगलवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश लेकर स्कुल प्रांगण मे शान्तिपूर्वक बैठक विरोध जताने व यदि समय रहते विषय वार शिक्षकों की कमी को विभाग द्वारा समय पर पूरा नहीं किये जाने पर अनिश्चित कालीन हङताल पर जाने की भी चेतावनी दी।

इन विषयों के शिक्षक नहीं है, बरझर स्कूल पदस्थ हुए उन्हें भी अटैच किया
हाईस्कूल व हायर सेकडंरी स्कूल बरझर मे दो वषॅ मे 12 शिक्षक स्वेच्छा व प्रशासनिक तबादले हो चुके है जिनकी जगह एक भी शिक्षक की पूर्ति नहीं हो पाई है। इस वर्ष एक वरिष्ठ अध्यापक संतोष सोलकी रसायन शास्त्र का शिक्षक आया भी उसे सहायक आयुक्त के आदेश के तहत चशे आजाद नगर स्कूल अटैच कर दिया गया। वही बरझर स्कूल में फुल प्लेस प्राचार्य की नियुक्ति भी थी। परन्तु जिनका तबादला अन्यत्र हो गया जिन्हे 25 जनवरी को सम्बन्धित अधिकारी ने रिलिव भी कर दिया गया। ऐसे मे प्रभारी प्राचार्य के भरोसे स्कूल चल रहा है, तो शिक्षक ना होने से छात्रों ने एक भी पाठ की पढ़ाई नही की है।
स्कूल सत्र प्रारम्भ हुये दो माह बीते- इन विषयों की नही हुई पढाई चालु
स्कूल सत्र प्रारम्भ हो गया वही कक्षा 9-10 वी मे अंग्रेजी, संस्कृत, रसायन व कृषि विज्ञान के शिक्षक नहीं होने के कारण एक भी पाठ की पढाई नहीं चालू हो पाई है। वही कक्षा 11-12वीं मे भी अंग्रएजी व रसायन शास्त्र की पढाई प्रारंभ नही हो पाई ऐसे मे छात्र छात्राओं ने एक दिन का सामुहिक अवकाश लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिये ये कदम उठाया है। समय रहते शिक्षको की व्यवस्था नही की तो इस माह के अन्तिम सप्ताह सम्भव त्रैमासिक परीक्षा मे छात्र छात्राएं प्रश्न पत्र कैसे हल कर पाएंगे?

हाईस्कूल व हायर सेकडंरी स्कूल में इतने है छात्र-छात्राएं
हाई स्कूलबरझर मे कुल छात्र छात्राएं 198 है जिसमे कक्षा 9वी मे 103 व कक्षा 10 वी मे 95 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रही हे वही कक्षा 11 वी कला संकाय व विज्ञान संकाय मे कुल 84 छात्र छात्राऐ हैं।। कक्षा 12 वी मे कला संकाय, एग्रीकल्चर व विज्ञान संकाय मे कुल 170 छात्र छात्राएं अध्ययन कर रही है। इस तरह हाईस्कूल व हायर सेकडंरी स्कूल बरझर मे 452 छात्र छात्राएँ अपनी पढाई करने स्कुल पहुच रही हे ।

जिम्मेदार बोल-
कुछ विषयों की पढाई शिक्षक न होने से प्रारम्भ नही हो पाई है। मैंने लिखित मे भी सम्बन्ध अधिकारी को जानकारी दे ही है। छात्र एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जा रहे है। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। -रामसिंह राठौड़(प्रभारी प्राचार्य)

Leave A Reply

Your email address will not be published.