झाबुआ। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में शनिवार शाम को आजादी महोत्सव के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों, गायकों एवं समाजेसवा तथा प्रशासिनक क्षेत्र मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियांे का अभ्ज्ञिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे यशवत भंडारी का सम्मान किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्य शासन के राजकीय अतिथि राज योगी महंत उमेशनाथ महाराज एवं इंदौर विधायक एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र हार्डिया थे। इसके अलावा विशेष अतिथियों के रूप में नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जैन एवं प्रसिद्ध लेखक तथा समीक्षक अतुल पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कलकारांे द्वारा देशभक्ति नृत्य किया गया। जिसने कार्यक्रमस्थल पर समां बांध दिया।
अभिनंदन पत्र भेंट किया
कार्यक्रम में प्रदेशभर से समाजसेवा, प्रशासनिक क्षेत्रों के साथ मीडिया से भी जुड़े लोग बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे। सम्मान समारोह में प्रसिद्ध गायक तारासिंह डोडवे, भोपाल की वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. पल्लवी सक्सेना तथा झाबुआ मंे जिला विकलांग एंव पुर्नवास केंद्र रंगपुरा मंे निःशक्त बच्चांे के लिए निरंतर सेवारत पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी फाॅर दीज एबेलेटीज पर्सन के अध्यक्ष तथा विकलांग केंद्र की प्रबंधन समिति सदस्य यशवंत भंडारी को बाल योगी महंत उमेशनाथ महाराज एवं नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जैन द्वारा सम्मान कर प्रतीक चिन्ह भंेट किया गयां। साथ ही देशभक्ति के प्रतीक स्वरूप तिरंगा दुपट्टा पहनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने आगामी स्वतंत्रता दिवस की सभी आमंत्रित सदस्यांे को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव वर्मा ने किया एवं आभार आरपी त्रिपाठी ने माना।
Trending
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
Prev Post
Next Post