स्कूली छात्र छात्राएं पुरानी ड्रेस, पुरानी किताबों के साथ पढ़ने को मजबूर,15 जुलाई को होना थी नई ड्रेस-किताबों का वितरण, शासन के आदेशों की अवहेलना 

0

अलीराजपुर लाइव पड़ताल, (विजय मालवी) खट्टाली

पढ़ेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया,सब पढ़ें ,सब बढ़ें मध्य प्रदेश शासन का नारा है और होना भी चाहिए क्योंकि जब तक बच्चे पढ़े-लिखे नहीं होंगे तब तक देश का भविष्य उज्जवल नहीं होगा। किसी भी देश के विकास में शिक्षा का बड़ा महत्व है। बड़ा योगदान है और जहां शिक्षा नहीं वहां विकास संभव नहीं है। इसी बात को ध्यान रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार कई कार्यक्रम चला कर लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसीलिए सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों के लिए ड्रेस किताबें मिड डे मील इत्यादि उपलब्ध करा कर उन्हें विद्यालय आने के लिए प्रेरित कर रही है। मगर ग्रामीण में कई परिसर विद्यालयों की हालत बहुत ही दयनीय है क्योंकि यहां पर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को ना तो ड्रेस उपलब्ध कराई गई है और ना ही पर्याप्त पाठ्य पुस्तकें दी गई हैं।

नवीन सत्र शुरू होने के 3 माह बीत जाने के बाद भी यहां के स्कूली छात्र छात्राएं पुरानी ड्रेस एवं पुरानी किताबों के साथ पढ़ने को मजबूर हैं, जबकि शासन का आदेश है कि 15 जुलाई तक ड्रेस एवं किताबों का वितरण हो जाना चाहिए।
यही हाल अलीराजपुर जिले व ग्रामीण विद्यालयों के है जहाँ मिडिल स्कुलो के बच्चों के लिए तो समस्त शालाओ को गणवेश राशि उपलब्ध करा दी गई परन्तु जिन बच्चों को वास्तव में गणवेश की आवश्यकता होती है प्राथमिक स्तर के बच्चों को जिन्हें शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक न तो गणवेश की राशि संस्थाओ के पास न छात्र छात्राओं के पास प्राप्त हुई है ।ऐसे में निश्चित तौर पर गरीब तबके के वे बच्चे जो निर्धन है उनके लिए मजबूरी बन गई पुराने कपड़े पहन कर शाला में आने की।

क्या कहते हैं जवाबदार

आजीविका मिशन को गणवेश की राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई है. – कपिल सूर्यवंशी जिला आजीविका मिशन(एनआरएलएम) अलीराजपुर

इस वर्ष प्राथमिक शालाओं की गणवेश राशि हमारे पास ना आते हुए आजीविका मिशन (एनआरएलएम)को हस्तांतरित कर दी गई है- प्रवीण प्रजापत बीआरसी जोबट

मेरे कार्यकाल में जिला आजीविका मिशन (एनआरएलएम)को प्राथमिक शालाओं की गणवेश राशि पूर्व में जारी कर दी गई है- नवीन श्रीवास्तव पूर्व डीपीसी अलीराजपुर वर्तमान बीओ जोबट

जिला स्त्रोत समन्वयक ने बताया कि हमारे द्वारा गणवेश राशि लगभग 1 माह पूर्व एन.आर.एल. एम जारी कर दी गई है- विनोद कुमार कोरी डीपीसी अलीराजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.