पूर्व विधायक स्व. रतनसिंह भाबर की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा रख किया शिक्षकों का सम्मान

0

रितेश गुप्ता, थांदला

पूर्व विधायक स्व रतनसिंह भाबर की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गृहग्राम खजूरी में श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। अपने नेता को श्रद्धाजंलि देने के लिये सुबह से ही लोगों का आना जाना प्रांरभ हो गया था। पूर्व विधायक व शिक्षक भाबर को श्रद्धांजलि देने के लिये पूरे विधानसभा क्षेत्र के अलावा गुजरात व राजस्थान से भी उनके समर्थकों जमा हुए थे । ग्राम खजूरी में भाबर की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे क्षेत्र के उन शिक्षकों का सम्मान किया गया जिन्होंने शिक्षा के अलावा सामाजिक व जनसेवा के क्षेत्र मे भी उपलब्धिया हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्व भाबर द्वारा अपने शिक्षकीय कार्यकाल व विधायक कार्यकाल में किए गए समाजपयोगी और जन कल्याणकारी कार्यो पर प्रकाश डालते हुए उनके संर्घषमय जीवन का उल्लेख करते हुए सभी ने भाबर के साथ बिताये समय को याद किया तथा उनकी सादगी व मिलनसारिता के किस्से उपस्थित जनसमूह से साझा किए। क्षेत्र के सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक संगठनों ने भी भाबर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को विधायक कलसिंह भाबर , जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया,नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण भट्ट, पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट,धर्मेन्द्र पंचाल स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ अध्यक्ष क्रांतिकुमार वैद्य, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, पटलिया समाज के कालूसिंह नलवाया, मुस्लिम समाज से गुलामकादर खान, सेवानिवृत शिक्षक रमाकांत भट्ट, जगमोहनसिंह राठौर, प्रेमलता भट्ट, बंसतसिंह खतेडिया रंभापुर, कांतिलाल वागरेचा, दिलीप पुरोहित खवासा आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक रमाकांत भट्ट, जगमोहनसिंह राठौर, ओमप्रकाश भट्ट, किशोर आचार्य, रायसिंह वसावा, सांवलिया सोलकी, दिनेश गुप्ता, हेमचंद्र डामेशा, लालशंकर उपाध्याय, कैलाश भट्ट खवासा, नवलसिंह नायक, प्रेमलता भट्ट, कांतिलाल नीमा मेघनगर का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य व अक्षय भट्ट ने तथा आभार भाबर के बडे पुत्र जसवंतसिंह भाबर ने व्यक्त किया। आसपास के क्षैत्र के आये सभी लोगों ने तथा परिजनों इष्टमित्रों ने भाबर को पुष्पाजंलि अर्पित कर अपने भाव व्यक्त किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.