जिला पत्रकार संघ ने शिक्षक दिवस पर नगर की निजी-सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का किया सम्मान

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

नगर में जिला पत्रकार संघ की नगर इकाई द्वारा शिक्षक सम्मान दिवस के उपलक्ष्य पर नगर की सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का सम्मान किया।वही जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष संजय भटेवरा के निर्देशन में नगर के सभी पत्रकारों द्वारा स्कूलो में पहुँच कर शिक्षकों का सम्मान किया।वही शिक्षक सम्मान समारोह में सर्वप्रथम नगर की बचपन स्कूल में जा कर शिक्षकों का सम्मान किया। वही शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच रमेश बारिया ने कहा कि शिक्षक को भगवान का रूप माना जाता है वही शिक्षक जो बच्चों को पढ़ाते है । वही बच्चे उसका अनुसरण करके सीखते है।इसलिए बच्चे शिक्षकों को अपना सबकुछ समझकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाये।वही शिक्षक को अपना सर्वस्व मानकर उनके आदर्शों पर चल कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर नगर और जिले का नाम रोशन करने का बोला।वही जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष संजय भटेवरा ने वर्तमान शिक्षक की भूमिका पर कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा माध्यम है, जो हम सब को अक्षरस ज्ञान कराते है और अपने अंधकार रूपी जीवन को ज्ञान से प्रकाश मय करते है। वही शिक्षक के बारे में कहा की शिक्षक वो शब्द है जिसके बारे में हम और आप कम या ज्यादा शब्दों में वर्णन नही कर सकते है। गुरु ही हम सबको तार सकता है। इसलिए हमें अपने शिक्षक का सम्मान करके उन्हें अपना आदर्श मानते हुए उनके आचरण को अपने जीवन मे उतारना चाहिए। शिक्षक सम्मान के तहत बचपन स्कूल,सत्य साई कान्वेंट स्कूल,कन्या स्कूल,बालक स्कूल में जाकर जिला पत्रकार संघ की खवासा इकाई ने जाकर सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं का सम्मान किया।शिक्षक सम्मान समारोह में खवासा उपसरपंच कमलेश भटेवरा,खवासा पत्रकार नगर इकाई के अध्यक्ष जीवन लाल चोपड़ा,जितेंद्र वागरेचा,दीपक सिसोदिया,सुनील सोलंकी,सम्राट चोपड़ा,मुकेश चौहान,अक्षय चौहान,जीतू सेन आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.