आंमखुट 22 लाख की लुट का महज 10 घंटे मे खुलासा ; खुद शराब कंपनी का फरियादी लुट की साजिश मे शामिल निकला ; 20 लाख सहित पकडाये चारो लुटेरे

0

फिरोज खान & गोपाल राठोड़

अलीराजपुर जिले के कट्टीवाडा मे कल दोपहर ढाई बजे आंमखुट के समीप 22 लाख 6 हजार रुपये की लुट के मामले को 10 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हल कर लिया है मामले मे चारो लुटेरे शिवपुरी जिले के कोलारस से 20 लाख 88 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिए गये है । एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि कल जिस कार से लुट की वारदात को अंजाम दिया गया था उस कार का नंबर मुरैना पासिंग निकला ओर जब कार की डिटेल मुरैना पुलिस से निकलवाई गयी तो कार मालिक विजेंद्र सिंह जादोन ने बताया कि कार लेकर बेटा ग्वालियर गया है कार का मालिक जादोन सरनेम होने ओर चार फरियादीयों मे से एक संजय के भी जादोन होने ओर गृह जिला मुरैना होने से पुलिस को शक हुआ ओर जब विजेंद्र जादोन के बेटे की मोबाइल लोकेशन ली गयी तो वह आमखुंट के आसपास घटना के समय निकली ओर उसके बाद उनके नंबर की लोकेशन लगातार ग्वालियर की ओर बढती नजर आ रही थी इस पर पुलिस ने गुना – शिवपुरी सहित ग्वालियर – मुरैना पुलिस को अलट॔ किया ओर इधर फरियादी संजय जादोन से पूछताछ की तो संजय ने कार मालिक ओर उनके बेटे को जानने से इनकार कर दिया ओर उधर जब कार मालिक से पूछा गया कि क्या वे संजय जादोन को जानते है ? तो कार मालिक ने बताया कि अच्छी तरह जानते है ओर अच्छे संबध है यही पर फरियादी संजय जादोन फंस गया ओर फिर पूछताछ मे कबूल कर लिया कि लुट की साजिश मे वह चार आरोपियों के साथ शामिल था ओर उसी ने योजना तैयार की थी । फिलहाल पुलिस ने फरियादी संजय जादोन को गिरफ्तार कर लिया है ओर उधर कोलारस से चारो आरोपियों ओर बरामद 20 लाख 88 हजार रुपये लेने अलीराजपुर पुलिस की एक टीम रवाना कर दी गयी है । महज 10 घंटे मे ही आरोपियों का कोलारस पहुंच जाना साबित करता है कि आरोपी लुटेरे 100 से 120 की गति से यहा से भागे थे । एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि भागते समय गुना जिले के एक टोल बैरियर को भी आरोपियों ने तोड दिया ओर भाग निकले थे । एसपी ने बताया कि यह केस मध्यप्रदेश पुलिस की साझा पुलिसिंग का बेजोड़ उदाहरण है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.