ग्रामीणों के विरोध के बावजूद चालू हुआ पंचायत भवन निर्माण कार्य

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी पुराना पंचायत भवन तोडक़र उसी स्थान पर नवीन निर्माण शुरू हो गया। बाछीखेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का भवन अपने गांव में निर्मित हो इसके लिए जनपद पंचायत पेटलावद से लेकर कलेक्टर आशीष सक्सेना को भी गुहार लगाते हुए कई बार आवेदन दिए, लेकिन उसका निराकरण नहीं हुआ और मनमर्जी के तहत उसी स्थान पर ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्राम पंचायत बाछीखेड़ा का पुराना पंचायत भवन ग्राम कतिजापाड़ा में स्थित था जिसे तोडक़र उसी जगह नवीन भवन बनाया जा रहा है। पंचायत के अंतर्गत तीन गांव आते है जिसमे पंचायत के सबसे ज्यादा आबादी वाले गांव बाछीखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन बाछीखेड़ा में बनाने को लेकर जनपद पंचायत पेटलावद से लेकर कलेक्टर झाबुआ तक लिखित में आवेदन दिया एवं कतिजापाड़ा में बनाने पर आपत्ति दर्ज करवाई परन्तु हर जगह ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मिला ग्रामीणों का कहना है कि कतिजापाड़ा की दूरी करीब छह किलोमीटर है जिससे पंचायत का कार्य होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंचायत में सबसे ज्यादा आबादी बाछीखेड़ा ग्राम में है और पंचायत बाछीखेड़ा के नाम से है ग्रामीणों द्वारा नवीन भवन कतिजापाड़ा में बनने पर बाछीखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा आपत्ति ली थी कि पंचायत भवन ग्राम बाछीखेड़ा में बनवाया जाए अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि हमारे द्वारा मौके पर आकर मौका मुआयना कर उचित निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर कोई भी अधिकारी नही आया जिसके बावजूद सरपंच सचिव द्वारा निर्माण कार्य चालू कर दिया गया। इस संबंध में सरपंच से बात करने पर सरपंच का कहना है कि में आठ दिन से बाहर हूं अधिकारियों के निर्देश होने पर निर्माण कार्य तय स्थान पर किया जाएगा। कतिजापाड़ा एवं गुवालरुंडी के ग्रामीणों का कहना है कि बाछीखेड़ा पंचायत भवन करीब 30 वर्ष पुराना था नवीन पंचायत भवन पुरानी जगह ही बनाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.