गुणवत्ता विहीन निर्मित किए गए नए अस्पताल भवन की आरसीसी छत से टपक रहा बारिश का पानी

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ

अलीराजपुर जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक स्तर का अस्पताल आम्बुआ मे है । परन्तु सुविधा युक्त भवन नही होने से यहॉ कि स्थिति बड़ी दयनीय है । शासन द्वारा पिछले वर्षो एक नया भवन स्वीकृत किया था । जिसका भूमि पूजन पुर्व सॉसद स्व. दिलीपसिह भुरिया ने किया था । एवं भवन निर्माण के बाद इसका लोकार्पण निगम अध्यक्ष सुरेश आर्य, जोबट विधायक माधौसिह डावर, अलीराजपुर विधायक नागरसिह चौहान ने किया था । मगर ठेकेदार ने उक्त भवन का निर्माण घटिया स्तर का किया जिसमे बारिशके समय पुरे भवन मे पानी रिसता है । स्वास्थ्य विभाग ने नव निर्मित भवन को डिलीवरी वार्ड के रूप मे स्तेमाल किया जा रहा है । जिसमे बारिश होने पुरे फर्स पर पानी भर जाता है । जिससे जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पढता है । जब कि शासन स्वास्स्थ्य एवं शिक्षा के प्रति करोड़ो रुपये खर्च कर रही है । मगर निचले स्तर कि हकीकत कुछ और ही है ।

स्टेट समय से बना हुआ भवन जिसमे पुर्व मे डिलेवरी होती थी । वह भवन नवीन भवन से कई मायने मे अच्छा है ।

इस ब्लॉक स्तर के अस्पताल मे शासन प्रशासन ने बीजली कि समस्या को देखते हुवे एवं डिलेवरी के समय बीजली बंद होने पर एक बड़ा जनरेटर लगाया है । जिसकी लागत लाखो रुपये है । मगर लगने के बाद चालु नही होने से पड़े-पड़े जंग खा रहा है । स्थिति यह हो गयी है कि दिन प्रतिदिन भंगार मे तबदील होते जा रहा है ।
जबकि बारिश होने पर बीजली गुल होने पर मे रात्री मे मजबूरन डिलेवरी मोबाइल की रोशनी मे एमरर्जेंसी लाइट मे करनी पढती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.