पुलिस के जाने के बाद कॉग्रेसियो ने सीएम का पुतला फुककर जताया विरोध

0

बृजेश खण्डेलवाल, आम्बुआ :

मध्य प्रदेश शासन द्वारा शिवपुरी जिले के पोहरी मे 10 लाख आदिवासियो तेंदुपत्ता संग्राहको को जुते -चप्पल 22 मई को वितरण करने का काम शुरू कर दिया ।जबकि इसकी जॉच 27जुन को आयी थी जबकि वितरण जॉच के पुर्व ही कर दिये गये थे । इसका विरोध युवक कॉग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विशाल रावत के नैत्रत्व मे आम्बुआ सेक्टर के कॉग्रेसियो ने आज आम्बुआ के स्थानीय बस स्टैण्ड विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम मुख्यमंत्री के को हटाने की मॉग की है । शेष बचे जुते चप्पलो के वितरण पर रोक लगाने की मॉग की ।जिसका ज्ञापन आम्बुआ थाना प्रभारी को सौपा ।

करीबन आधे घंटे बाद हुआ पुतला दहन 

ज्ञापन देने के बाद स्थिति सामान्य होने पर पुलिस प्रशासन प्रदर्शन स्थल से चली गई कि अचानक कॉग्रेसियो ने मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान का पपुतला लाकर दहन कर विरोध प्रदर्शन दोबारा शुरू किया ।
सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुचकर सीएम का पुतला छीन कर उत्पन्न ज्वाला ठंडी कर दी । ज्ञापन के समय हमारे संवाददाता ने विशाल रावत ने चर्चा मे बताया कि सरकार चुनावी फायदा लेने के लिये नित नये काम कर रही है । हाल ही मे तेन्दुपत्ता संग्राहाको को जो जुता चप्पल वितरण किया है ।जिसमे जॉच के बाद यह बात सामने आयी है कि उसमे लगे केमिकल से कैंसर जैसी बीमारी होने की आशंका है । इसका वितरण तुरंत बन्द कर देना चाहिये । एवं सम्बंधितो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये

Leave A Reply

Your email address will not be published.