मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत, पारा को दी कई सौगात

0

राज सरतलिया, पारा
मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद का पारा समेत क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने प्रदेश के मुखिया शिवराजसिह चौहान का ऐतिहासिक स्वागत किया। करीब चार घंटे विलंब से पहुंची यात्रा के प्रति क्षेत्र के नागरिकों का उत्साह कम नहीं था। नगर मे पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। वही जगह जगह महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी। रात्रि में 9 बजे के लगभग स्थानीय बस स्टैंड को महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि में आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। प्रदेश के विकास मे किसी प्रकार की कोई कमी नही हाने दी जाएगी, मैं जियुंगा तो प्रदेश के लिए ओर मरुंगा तो भी प्रदेश के लिए। अपने उद्बोधन में चौहान ने पारा को धमोई तालाब से पानी देने का वादा किया व नवीन हायर सेकंडरी स्कूल भवन के निर्माण,मोहनखेडा से कुंनदनपुर व्हाया पारा राणापुर टू लेन रोड, बनाने के साथ साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार बनाने की घोषणा कर नगर व क्षेत्र को अन्य सौगाते दी। वही ग्राम पंचायत पलासडी कि महिलाओ के नशामुक्ति अभियान की प्रशंसा की व पंचायत के विकास के लिए पांच लाख रुपए के पुरस्कार की राशि देने की घोषणा की। यात्रा मे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी बाबूसिह रंघुवंशी, प्रभात झा, प्रभारी मंत्री विश्वास सांरग विधायक रंजना बघेल व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक निर्मला भूरिया भी उपस्थित थी।
नगर के जेन श्रीसंघ व राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद ने केरल में बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ 31 हजार रुपए चेक मुख्यमंत्री को भेट किया व पारा व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा ने पारा मे मंडी के लिए शासकीय भूमि आवंटित करने की मांग रखी। इससे पुर्व राणापुर रोड पर जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत भाजपा पारा मंडल के अध्यक्ष ओंकारसिह डामोर, अमृत राठौर ,प्रकाश छाजेड, जनपद सदस्य गजेन्द्रसिंह राठौर, शुभम सोनी, शैलेन्द्र राठौर, संदीप सोनी समेत कई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत के दोरान मंडल अध्यक्ष डामोर ने मुख्यमंत्री को चांदी का भोरीया भी पहनाया। वही सदरबाजार के बसेर चैक पर गुमानसिह डामोर मित्र मण्डल, नयापुरा मे आनंद सरतलीया मित्र मण्डल व होली चौक पर ग्राम पंचायत पलासडी नशामुक्ति मंच द्वारा मुख्य मंत्री चौहान का स्वागत किया गया। वही समीपस्थ ग्राम पंचायत बलोला मे सरपंच चेनसिह बारिया, राकेश बारिया समेत सैकड़ों ग्रामवासियों ने भी रथयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के छितुसिंह मेडा, दिलीप डावर, सेकु रावत कुंजरसिह रावत, जनपद अध्यक्ष मदन भुरा, सरदारसिंह डावर, बसंत परमार, बेस्ता बामनिया समेत महिला मोर्चे की पदाधिकारी किरण डावर, किसान मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहीत हजारो की संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.