हिंदुवादी संगठनों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कहा- गौवंशीय पशुओं को अब आवारा छोड़ा गया तो गोपाल गौशाला के करेंगे सुपूर्द

0

जितेंद्र वाणी (राज) नानपुर
नगर में आवारा गौवंशीय पशुओं के विचरण करने को लेकर हिंदुवादी संगठनों ने पशुओं को घर में रखने व उनकी देखभाल करने को लेकर एक ज्ञापन थाना प्रभारी नानपुर, सरपंच समरथसिंह मोर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों गौवंशीय पशुओं के मालिकों से मांग की कि वे नगर में आवार घूम रहे पशुओं को अपने घरों में बांधे तथा उनकी देखभाल करे न की उनसे लाभ लेकर उन्हें आवारा परेशान होने के लिए छोड़ दे। हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि गौवंशीय पशु घरों से भूखे प्यासे निकाल दिए जाते हैं और वे यहां वहां कचरे में पॉलिथीन व जहरीली वस्तुएं खाते हैं जिससे की वे बीमार हो जाते हैं और असमय ही काल के ग्रास में समां रहे हैं। इन निरीह पशुओं के मालिकों अगर अपने गौवंशीय पशुओं का ध्यान नहीं रखेंगे तो दो दिन के भीतर ही नगर में जितने भी आवारा पशु विचरण कर रहे हैं उन्हें क्षेत्र की गोपाल गौशाला समिति के सुपूर्द कर दिया जाएगा जिसके बाद पशु मालिको की कोई सुनवाई नहीं होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.