आवारा नगर में विचरण कर गंदगी फैला रहे पालतु पशु, नागरिक परेशान

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में लावारिस हालत में घूम रहे गौवंशीय पशुओं से बढ़ रही दुर्घटनाएं जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में लगभग 200 से अधिक आवारा जानवरों से सडक़ों पर डेरा डाल के बैठे रहते है व रात में रहवासियो के व दुकानदारों के आंगनों में गोबर कर गंदगी फैलाते है। ग्रामीणों ने बताया कि रातों को घरों के व दुकानों के आगे रस्सिया बांधते है उसको भी तोड़ कर गोबर कर जाते है सुबह बड़ी मशक्कत के बाद गोबर निकलता है पशुपालक गायों का दूध निकालने के बाद रोजाना लावारिस हालत में छोड़ देते है राहगीरों को भी गिरा देते है इन लावारिस पशुओं के कारण बच्चे स्कूलों में भी जाने से डरते है पुलिस प्रशासन को भी पशुमालिकों के खिलाफ सख्ती बरतनी चाहिए। इस दौरान सरपंच समरथ सिंह मोर्य कहते हैं कि हमने ग्रामसभा में प्रस्ताव बना लिया है सभी पालतु पशुओं के मालिकों को हिदायत दे दी है कि यदि अब भी नही मानते व अपने पालतु पशुओं को को घरों में नही रखते है तो ग्राम पंचायत एक अभियान चलाकर ग्राम में स्वच्छता रखने के लिए पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें जुर्माना वसूला जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.