गोपाल गुजराती को पहुंचाया जेल

0

01झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया/दशरथ कट्ठा की रिपोर्ट-
सप्ताह भर से नगर के उद्योग विभाग में चल रहे केमिकल्स प्लाट व ग्रामीणों के बीच विवाद अभी थमता नजर नही आ रहा है। विवाद के चलते ग्रामीणो द्वारा विवाद भी हुआ था जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक मात्र नाम व अन्य 300 को आरोपी बनाया था जिसमें पिछले कुछ समय से अवैध केमिकल्स प्लांटो की शिकायत स्थानिय गोपाल (काका) गुजराती द्वारा स्थानीय प्रशासन से लगाकर भोपाल प्रदेश स्तर तक प्रशासन व मुख्यमंत्री को भी लिखित शिाकायते भेजी थी जिससे चलते अवैध केमिकल्स प्लांट मालिको द्वारा गुजराती काका को प्रताडीत कीया जा रहा है। पूर्व में भी पुलिस प्रशासन द्वारा गुजराती काका पर प्रदूषण विभाग के मेहरा की शिकायत पर प्रर्करण दर्ज किया गया था व मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा एक मात्र गोपाल गुजराती नाम दर्ज व 300 अन्य महिला व पुरूष के खिलाफ धारा 147,148,336,323 व 427 आइपीसी के तहत मुकदमा बनाया गया था व 7 अगस्त को स्थानीय साई चोराहे से पुलिस प्रशासन द्वारा एक मात्र गोपाल गुजराती को गिरफ्तार किया गया था जिस पर मजिस्टेªट थांदला द्वारा शुक्रवार को जमानत तो दे दी गई परन्तु शुक्रवार को पुलिस प्रसाषन द्वारा 151 का मुकदमा दर्ज किया था जिसमें उन्हे जमानत नही मिली और शाम को उन्हंे जिला जेल झाबुआ भेजा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.